1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पानी पर सुलह के मूड में चीन और भारत

८ जून २०१२

भारत और चीन एक दूसरे के पड़ोसी. और एक दूसरे के प्रतिद्वंदी. सीमा के निर्धारण से लेकर पानी के बंटवारे तक दोनों एक दूसरे से उलझते रहते हैं. लेकिन अब लगता है दक्षिण एशिया की ये दो बड़ी ताकतें सुलह के मूड में हैं.

https://p.dw.com/p/15AGH
तस्वीर: picture alliance / dpa

चीन ने कहा है कि वो ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के बंटवारे को लेकर भारत से आगे की बात करना चाहता है. शंघाई समिट के दौरान चीन के विदेश मंत्री, यांग जियेची और भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के बीच मुलाकात हुई. मुलाकात को दोनों देशों ने 'सौहार्दपूर्ण' बताया और अगले महीने इस बारे में फिर से बातचीत के लिए सहमति जताई है.

Indien Politik Krishna
एसएम कृष्णातस्वीर: UNI

भारत का कहना है कि चीन अपनी सीमा में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बना रहा है. इससे भारत के क्षेत्र में पानी की कमी हो जाएगी. जबकि चीन का कहना है कि वो जो बांध बना रहा है उससे पानी के बहाव में कमी नहीं आएगी.

इसके अलावा कई और दूसरे 'संवेदनशील' मसलों पर भी बातचीत के लिए दोनों देशों ने रजामंदी दिखाई. भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच 45 मिनट तक मुलाकात हुई. चीन के विदेश मंत्री ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की भी बात कही. चीन भारत में चेन्नई में भी एक कंसुल खोलना चाहता है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चीन के कंसुल पहले से ही हैं.

Yang Jiechi Außenminister China
यांग जियेचीतस्वीर: picture-alliance/dpa

हाल ही में भारत ने भी तिब्बत के ल्हासा में एक कंसुल खोलने के लिए चीन से इजाजत मांगी थी. बीजिंग के अलावा शंघाई और झुआंग झू में भी भारत के कंसुल हैं. इसके अलावा भारत के विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री को भारत आने भी न्यौता दिया है. भारत ने आधारभूत संरचना के विकास वाले प्रोजेक्ट में चीनी निवेश की भी बात कही है.

मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने चीन में रोके गए दो भारतीयों के बारे में भी बात की. श्याम सुंदर अग्रवाल और दीपक रहेजा नाम के दो भारतीय व्यापारियों के खिलाफ चीन में मुकदमा चल रहा है. इसके अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्री ने राज्य स्तरीय नेताओं के एक दूसरे के यहां के दौरे के बारे में बात की. भारत की ओर से कर्नाटक, बिहार, गुजरात और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चीन का दौरा कर चुके हैं.

वीडी/एएम (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें