पिज्जा खाइए भी लगाइए भी
३ जनवरी २०१३पिज्जा हट ने पिज्जा की खुशबू वाला परफ्यूम तैयार किया है. कंपनी का एक फेसबुक संदेश खूब फैल गया है, जिसमें पूछा गया कि 'ताजा बने पिज्जा की महक की खुशबू के बारे में आपका क्या खयाल है?'
लोगों ने इसके बड़े दिलचस्प जवाब दिए. इसके बाद पिज्जा हट ने कनाडा में ऐसा परफ्यूम तैयार किया, जिससे ताजे गुंथे हुए आटे की महक आती है. हालांकि अभी ग्राहकों की दिलचस्पी के बारे में ज्यादा पता न होने की वजह से परफ्यूम की सिर्फ 100 बोतलें ही तैयार की गई हैं.
पिज्जा हट के प्रवक्ता ने बताया, "इसे बनाने से पहले हमने बाजार की अच्छी रिसर्च की. इसके बाद तरह तरह की सुगंध के साथ प्रयोग किए गए क्योंकि हर खुशबू बदन पर अच्छी नहीं लगती. आपको लगता है चीज (पनीर) की खुशबू अच्छी होती है, लेकिन हमारे प्रयोग में ऐसा नहीं निकला."
इन बोतलों को कंपनी के फेसबुक फैन पेज पर लगाया गया है. अभी यह तय नहीं किया गया है कि क्या आगे भी इस परफ्यूम को बनाया जाएगा.
नया प्रयोग नहीं
खाने पीने की चीजों की खुशबू वाले परफ्यूम बाजार में नए नहीं हैं. वनीला और स्ट्रॉबेरी वाले परफ्यूम पहले से ही बन रही हैं और उन्हें पसंद भी किया जा रहा है. इससे पहले बर्गर किंग भी ताजे पके हुए मांस की महक वाला परफ्यूम न्यूयॉर्क में उतार चुका है. माना जाता है ऐसे परफ्यूम महिलाओं को पुरुषों की तरफ आकर्षित करते हैं. इंग्लैंड की मशहूर 'स्टिल्टन चीजमेकर्स' ने भी 2006 में ऐसा परफ्यूम पेश किया, जिससे चीज की खुश्बू आती है.
एसएफ/एजेए (डीपीए)