1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीएम को नजरअंदाज करने पर राजा को फटकार

२ दिसम्बर २०१०

सुप्रीम कोर्ट ने भारत के पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को जबरदस्त फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री की बात नहीं मानी, बल्कि उनकी सलाह को भी नजरअंदाज कर दिया.

https://p.dw.com/p/QO0m
तस्वीर: AP

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच में लगातार दूसरे दिन राजा को कोर्ट की लताड़ पड़ी. सुप्रीम कोर्ट ने उस विवादित चिट्ठी का भी जिक्र किया, जो मंत्री रहते हुए राजा ने प्रधानमंत्री को लिखी थी. अदालत का कहना है कि यह देश के सर्वोच्च अधिकारी का अपमान है.

जस्टिस जीएस सिंघवी और जस्टिस एके गांगुली की खंडपीठ ने कहा कि राजा ने प्रधानमंत्री की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. मनमोहन सिंह ने राजा से कहा था कि वह 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से पहले कुछ दिनों तक इंतजार करें.

Oberstes Gericht in Neu Delhi
तस्वीर: cc-by-nc-sa roop1977

एक जनहित याचिका पर इस मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने राजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने तो कानून मंत्री की सलाह को भी दरकिनार कर दिया. मंत्रालय का कहना था कि इस मामले में राजा को एडवोकेट जनरल की राय लेनी चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें