1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व स्विस बैंकर दोषी, लेकिन जेल नहीं

२० जनवरी २०११

स्विट्जरलैंड की अदालत ने एक पूर्व बैंक अधिकारी रूडोल्फ एल्मर को कड़े बैंकिंग नियमों को तोड़ने का दोषी पाया है. लेकिन अदालत ने सिर्फ उन पर सात हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है. एल्मर ने ही सौंपी है विकीलीक्स को लिस्ट.

https://p.dw.com/p/zzpn
रूडोल्फ एल्मरतस्वीर: dapd

रुडोल्फ एल्मर पर बैंकिंग नियमों को तोड़ने, ग्राहकों की निजी जानकारी को सार्वजनिक करने और उनके साथ काम करने वाले एक कर्मचारी को डराने धमकाने का आरोप है. ज्यूरिख कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए दो साल के लिए निलंबित करीब सात हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है. हालांकि अभियोजन पक्ष इस सजा से संतुष्ट नहीं है. उसने अदालत से मांग की थी कि एल्मर को आठ महीने की सजा और करीब दो हजार डॉलर का जुर्माना लगाया जाए.

Wikileaks Julian Assange Rudolf Elmer PK London
जूलियन असांज को सौंपी सीडीतस्वीर: AP

फिर से गिरफ्तारी

सजा सुनाए जाने के कुछ ही देर बाद एल्मर को पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया. ज्यूरिख पुलिस का कहना है कि जांच अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं कि क्या विकीलीक्स को नई सीडी सौंप कर रुडोल्फ एल्मर ने स्विस बैंकिंग नियमों का उल्लंघन किया है.

सीडी से हुई चर्चा

एल्मर वैसे हाल के दिनों में चर्चा में रहे हैं. गोपनीय जानकारी सार्वजनिक कर दुनिया में चर्चित वेबसाइट विकीलीक्स को रुडोल्फ एल्मर ने स्विस बैंकों में काला धन रखने वाले लोगों की एक लिस्ट सौंपी. विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को एल्मर ने दो सीडी सौंपीं जिनमें काला धन रखने वाले करीब दो हजार लोगों के नाम हैं. एल्मर ने बैंक डेटा के जरिए किसी को ब्लैकमेल किए जाने या फिर उसके बदले धन हासिल करने की कोशिश से इनकार किया है.

क्या चाहते हैं एल्मर

केमैन आइलैंड में स्विस बैंक जूलियस बेअर की शाखा में काम करने वाले रुडोल्फ एल्मर को डेटा चुराने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था. तीन साल पहले भी गोपनीय जानकारी दुनिया के सामने लाने के लिए उन्होंने विकीलीक्स का सहारा लिया. एल्मर का कहना है कि वह दुनिया को बताना चाहते हैं कि स्विस बैंक किस तरह से काम करते हैं और कुछ लोग इसका कैसे फायदा उठा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें