1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेस भूपति की जोड़ी तीसरे दौर में

२२ जनवरी २०११

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी तीसरे दौर में पहुंच गई है. दोनों ने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको और स्पेन के फेलिसियानो लोपेज की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराया.

https://p.dw.com/p/100vG
तस्वीर: UNI

पहले दौर में इवा कारलोविच और डुसान वेमिका की जोड़ी को हराने में काफी मशक्कत करने वाली पेस भूपती को जोड़ी शनिवार को काफी आत्मविश्वास से भरी दिखी और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. इंडियन एक्सप्रेस के नाम से विख्यात पेस भूपति की 76 फीसदी से ज्यादा सर्विस पहली बार में ही कामयाब रही और डेढ़ घंटे में ही विरोधियों को पस्त कर उन्होंने अपना दमखम दिखा दिया.

हालांकि पहले सेट में मोनाको और लोपेज ने दोनों को काफी नाच नचाया लेकिन पेस भूपति का अनुभव इन युवा खिलाड़यों के उत्साह पर भारी पड़ा और वो सेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. दूसरे सेट में भारत की थर्ड सीड जोड़ी को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 6-4 से सेट अपने नाम कर लिया. तीसरे दौर में पेस और भूपति का अगला मुकाबला अब टोमी रोब्रेडो और मार्कल ग्रैनोलर्स की जोड़ी से होगा.

12 साल बाद

एक समय टेनिस में पुरुषों की नंबर वन रही जोड़ी लंबे समय के बाद ग्रैंड स्लैम में साथ खेल रही है. पेस भूपति ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इससे पहले 1999 में साथ खेला था और दोनों मुकाबले के फाइनल तक गए थे. हालांकि वो फाइनल मैच हार गए और खिताब उनके हाथ नहीं आया. इसके कुछ सालों बाद उनकी जोड़ी भी टूट गई. इस बार उनके पास ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत हासिल कर 12 साल पुरानी हार का हिसाब पूरा करने का मौका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें