प्रकृति की लीला कुछ खास क्षणों में
प्रकृति में हमें अक्सर अद्भुत नजारे दिख जाते हैं. लेकिन उन खास क्षणों को तस्वीरों में कैद करने वाले फोटोग्राफर हमारे लिए उनका सबूत छोड़ जाते हैं. इस साल टिम लामान साल के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर चुने गए.
तन से मिले तन
ये ओरांगुतान काफी ऊंचा जाने में सफल रहा. और इस तस्वीर के साथ फोटोग्राफर टिम लामान 50,000 प्रविष्ठियों में चोटी पर रहे. इसमें खतरे में पड़ा ओरांगुतान इंडोनेशिया के वर्षावन में दिख रहा है. लामान कई दिनों तक कैमरा फिट करने के लिए पेड़ पर चढ़ते उतरते रहे.
चांद आया मेरे अंगना
ब्रिटेन के गिडोन नाइट सिर्फ 16 साल के हैं. अपनी इस तस्वीर के साथ वे साल के सर्वोत्तम युवा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का खिताब पाने में कामयाब रहे. तस्वीर का विषय कोई खास नहीं है, लेकिन हल्की रोशनी और रोमांटिक कैनवास ने इस तस्वीर को रहस्य और रोमांच से भर दिया.
जब तक है जान
फोटोग्राफर पॉल हिल्टन को भी पहली नजर में समझ में नहीं आया कि ये कैसी तस्वीर हैं. 4000 मरी हुई छिपकलियां अब तक जब्त सबसे बड़ी खेप है. उन्हें चीन और वियतनाम ले जाया जा रहा था जहां उसके मांस को लजीज माना जाता है. उकी त्वचा और हड्डियां दवा में काम आती हैं.
हवा चले धीरे
अखरोट का ये पेड़ उत्तरी इटली में फोटोग्राफर वाल्टर बिनोटो के घर पर है. अखरोट के पेड़ पर नर और मादा दोनों फूल एक साथ लगते हैं. बिनोटो ने बताया कि सबसे मुश्किल काम था शांत मादा लाल फूल की तस्वीर लेना जबकि कैटकिन हिल रहा था. "इसलिए मुझे ठोची टहनी पर फूल चाहिए था."
मेरी गली आना
आबादी बढ़ रही है. जानवर का इलाका शहर हड़प रहे हैं. मुंबई के बाहरी इलाकों में तेंदुए खाने की तलाश में रात को पतली गलियों में घुस आते हैं. इक्का दुक्का हमलों के बावजूद उन्हें समाज ने स्वीकार कर लिया है. नयन खानोल्कर इस तस्वीर के साथ दिखाना चाहते हैं कि सहिष्णुता क्या होती है.
कहां गुम गए तुम
स्वीडन के मैट्स एंडरसन वसंत में हर रोज जंगल से होकर गुजरते और उनके साथ होते थे दो उल्लू. एक दिन उनमें से एक नहीं रहा. तस्वीर के बारे में वे कहते हैं, "ये उल्लू उसके खोये साथी के लिए मेरी व्यथा का प्रतीक है." ब्लैक एंड व्हाइट रंग तकलीफ और उदासी को और गहरा दर्शाते हैं.
हमदम मेरे
पूर्णिमा और अमावस्या के मौके पर महीने में कुछ दिन रेड स्नैपर मछलियां पश्चिमी प्रशांत सागर में अंडे देने के लिए मिलती हैं. कम रोशनी और पानी में वीर्य और अंडे होने के बावजूद टोनी वू ये तस्वीर लेने में कामयाब रहे. उन्होंने इस तस्वीर के साथ अंडवॉटर कैटगरी में पुरस्कार जीता.
आओ खेलें खेल
ये युवा सील कैलिफोर्निया की खाड़ी में स्टारफिश के साथ खेल रहा है. इस तस्वीर के लिए लुइस खावियर सैंडोवाल को इंप्रेशंस कैटगरी का पुरस्कार दिया गया. 21 अक्टूबर से ये तस्वीरें लंदन के नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम में दिखाई जा रही हैं. उसके बाद ये प्रदर्शनी दुनिया के 60 देशों में दिखाई जाएगी.