1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसानों को मिला सुप्रीम कोर्ट का समर्थन

चारु कार्तिकेय
१७ दिसम्बर २०२०

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसानों को विरोध करने का पूरा अधिकार है और सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. कोर्ट ने प्रस्ताव दिया है कि प्रदर्शन भी चलते रहें और विशेष समिति में किसानों की मांगों पर बातचीत भी.

https://p.dw.com/p/3mrSx
Indien Neu Delhi | Protest von Farmern
तस्वीर: Moshin Javed

किसानों को प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए दायर की हुई एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. बुधवार को इसी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति के गठन का प्रस्ताव दिया था जिसमें किसानों और सरकार दोनों पक्षों की तरफ से प्रतिनिधि हों और कृषि विशेषज्ञ भी हों.

गुरूवार को अदालत ने कहा कि समिति की कार्रवाई और विरोध प्रदर्शन दोनों साथ साथ चल सकते हैं. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली जजों की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार से पूछा कि क्या यह संभव है कि जब तक इस सुनवाई का फैसला ना हो जाए तब तक नए कृषि कानूनों को लागू नहीं किया जाए?

इस पर सरकार द्वारा असमर्थता जताने पर अदालत ने पूछा कि क्या सरकार कम से कम इतना आश्वासन दे सकती है कि बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए सरकार इन कानूनों के तहत कोई शासनात्मक कदम नहीं उठाएगी? इस पर सरकार की तरफ से जिरह कर रहे अटॉर्नी जनरल ने कहा कि वो इस पर सरकार से आदेश ले कर बताएंगे.

मुख्य याचिकाकर्ता के वकील हरीश साल्वे ने कई बार अदालत को कहा कि प्रदर्शनों की वजह से दिल्ली में आम लोगों का जनजीवन बहुत प्रभावित हुआ है लेकिन अदालत ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई भी आदेश देने से मना कर दिया. पीठ ने इसलिए भी कोई आदेश नहीं दिया क्योंकि आठ किसान संगठनों का कोई भी प्रतिनिधि सुनवाई में शामिल नहीं हुआ था.

सिर्फ भारतीय किसान यूनियन (भानु) की तरफ से अधिवक्ता ए पी सिंह शामिल हुए थे. अदालत ने बाकी संघों को नोटिस भेजने के लिए भी कहा ताकि आगे की सुनवाई शुक्रवार को या छुट्टियों के दौरान हो सके. अदालत सोमवार 21 दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक क्रिसमस अवकाश के लिए बंद रहेगी. इस दौरान एक विशेष अवकाश पीठ मामले पर सुनवाई जारी रख सकती है.

प्रदर्शनों की वजह से दिल्ली की सीमाएं बंद होने से हो रही असुविधा की दलील पर पीठ ने कहा कि ऐसा नहीं कि सारे रास्ते बंद हो गए हैं. मुख्य न्यायाधीश ने किसानों के विरोध करने के अधिकार का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि जब तक कोई हिंसा नहीं होती तब तक विरोध करना किसानों का अधिकार है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी