प्रवासियों के रहने के लिए 2021 में सबसे अच्छी जगहें
प्रवासियों के सबसे बड़े नेटवर्क इंटरनेशंस की ´एक्सपैट इंसाइडर सर्वे 2021´ के मुताबिक 2021 में ऐसे 10 देश हैं जो एक्सपैट के रहने के लिए सबसे अच्छे हैं. तो जानते हैं कौन हैं ये 10 देश.
ताइवान
एक्सपैट इनसाइडर 2021 सर्वेक्षण में ताइवान ने लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर अपनी जगह बनाए रखी है. ताइवान जीवन शैली और विदेश में काम करने के मामले में भी नंबर एक पर आता है.
मेक्सिको
प्रवासियों के लिए मेक्सिको रहने के लिहाज से दूसरा सबसे अच्छा देश है. मेक्सिको दुनिया का 10वां सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. मेक्सिको की "संस्कृति और स्थानीय लोगों का दोस्ताना स्वभाव" लोगों को भाता है.
कोस्टा रिका
कुल 59 देशों की लिस्ट में मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका को तीसरा स्थान मिला है. वहां रहने वाले एक अमेरिकी प्रवासी का कहना है, "मुझे कोस्टा रिका के सामाजिक जीवन और संस्कृति से प्यार है."
मलेशिया
एशियाई देश मलेशिया को प्रवासियों ने चौथा रैंक दिया है. ज्यादातर लोगों ने सर्वे के दौरान यहां रहने के खर्च और व्यक्तिगत फाइनांस के आधार पर मलेशिया को यह स्थान दिया है. एक्सपैट्स ने मलेशिया को आसानी से बसने के सूचकांक में दूसरा सबसे अच्छा देश बताया है.
पुर्तगाल
पुर्तगाल एकलौता यूरोपीय देश है जो प्रवासियों के मनपसंद देशों में से एक है. पुर्तगाल रैंक में नंबर पांच पर है. यहां रहने वाले प्रवासी जीवन से जुड़े अधिकांश पहलुओं की सराहना करते हैं.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को प्रवासियों की पसंदीदा देशों की रैंक में 6ठा स्थान मिला है. 2016 के बाद पहली बार प्रशांत सागर में बसा न्यूजीलैंड टॉप दस की सूची में अपनी जगह बना पाया है.
ऑस्ट्रेलिया
प्रवासियों की रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया नबंर सात पर आया है. ऑस्ट्रेलिया भी अपने पड़ोसी देश न्यूजीलैंड की तरह ही 2016 के बाद इस सूची में पहली बार जगह बना पाया है.
इक्वाडोर
इक्वाडोर एक दक्षिण अमेरिकी देश है. प्रवासियों ने अपने व्यक्तिगत फाइनांस और यहां बसने में होने वाली आसानी के आधार पर इक्वाडोर को ये रैंक दिया है और संतुष्टि जताई है.
कनाडा
उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा को प्रवासियों ने 9वां रैंक दिया है. ज्यादातर प्रवासियों ने कनाडा को आसानी से बसने वाला देश, अच्छी जीवन शैली और काम करने के लिहाज से अच्छी जगह बताया है.
वियतनाम
वियतनाम टॉप 10 की सूची में जगह बनाने वाला तीसरा एशियाई देश है. प्रवासियों ने साम्यवादी शासन वाले वियतनाम को रहने के लिए एक अच्छी जगह बताया है. वियतनाम को इस लिस्ट में 10वां रैंक मिला है.