प्रीति और शिल्पा की टीमें आईपीएल से आउट
१० अक्टूबर २०१०दोनों ही टीमों से बॉलीवुड की अभिनेत्रियां जुड़ी हुई हैं. राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में शिल्पा शेट्टी शामिल हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब प्रीति जिंटा की टीम है.
इन टीमों पर फ्रैंचाइजी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था. गवर्निंग काउंसिल ने दोनों के फ्रैंचाइजी समझौतों को रद्द कर दिया है.
एक अन्य टीम कोच्चि पर भी फ्रैंचाइजी नियमों को तोड़ने का आरोप लगा लेकिन इस बार उसे बख्श दिया गया है. उसे एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि मालिक अपने आपसी विवादों को जल्द सुलझाएं. कोच्चि आईपीएल की नई टीम है. इसने अभी तक किसी सीजन में हिस्सा नहीं लिया है. आईपीएल-4 इसका पहला सीजन होगा.
यह फैसला रविवार को बुलाई गई गवर्निंग काउंसिल की एक आपात बैठक में लिया गया. बैठक मुंबई में हुई. इन तीनों टीमों को 29 सितंबर को ही कारण बताओ नोटिस भेजे गए थे. बोर्ड ने नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को भी फिलहाल टालने का फैसला किया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम