फिल्म में एक्टिंग करेंगे टेनिस स्टार लिएंडर पेस
१२ अगस्त २०१०अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस खिलाड़ी पेस इस फिल्म में एक आम आदमी का किरदार निभाएंगे. हालांकि इस क्रांतिकारी बदलाव के लिए वह गांधी जी की प्रेरणा को मुख्य कारण बताते हैं.
पेस का कहना है "बापू ने कहा था कि उस बदलाव को जरूर कर डालो जिसे तुम दुनिया में होते देखना चाहते हो और फिल्म की कहानी में मुझे यही संदेश दिखाई दिया. इसी से प्रेरित होकर मैंने यह रोल स्वीकार किया है." उन्होंने कहा कि फिल्में लोगों से जुड़ने का एक अलग ही किस्म का माध्यम है और इसके जरिए प्रशंसकों से जुड़ने का भी अलौकिक अनुभव होगा.
हालांकि पेस को इससे पहले 1996 में भी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिल चुका है लेकिन उस समय टेनिस में खुद को जमाने की मशक्कत मे लगे होने के कारण उन्हें इसे ठुकराना पड़ा था. पेस ने राजधानी एक्सप्रेस की कहानी दमदार होने का हवाला देते हुए कहा कि कसी हुई मजबूत पटकथा होने से फिल्म की आधी सफलता सुनिश्चित हो जाती है. इसलिए वह इसकी सफलता के बारे में खास चिंतित नहीं हैं.
यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.
रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल
संपादनः महेश झा