1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्म हिट तो डायरेक्टर हिटः रेमो डिसूजा

२० मार्च २०११

बॉलिवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का कहना है कि आप तब तक अच्छे निर्देशक नहीं हैं जब तक आपकी फिल्म हिट नहीं होती. 1 अप्रैल को बतौर डायरेक्टर उनकी पहली हिंदी फिल्म 'फाल्तू' रिलीज हो रही है.

https://p.dw.com/p/10cyR
माधुरी के साथ डांस शो में जज रहे हैं रेमो डिसूजातस्वीर: AP

रेमो अपनी नई फिल्म फाल्तू को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि बॉलिवुड में लोग आपको गंभीरता से तभी लेते हैं जब आपकी फिल्म हिट हो जाए.

फाल्तू एक कॉमेडी फिल्म है जिसके निर्माता वशु भगनानी हैं. फिल्म में जैकी भगनानी, पूजा गुप्ता, रितेश देशमुख और अरशद वारसी भी दिखाई देंगे. मल्टी स्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, सुष्मिता सेन, माधवन और करीना कपूर भी मेहमान भूमिकाओं में नजर आएंगे.

रेमो का कहना है, "यह मेरी पहली फिल्म है और मेरे लिए करो या मरो वाली स्थिति है. मुझे लगता है कि जब तक बॉलिवुड में फिल्म हिट नहीं होती, तब तक आपको अच्छा निर्देशक नहीं समझा जाता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी फिल्म कितनी अच्छी है. आपकी फिल्म को व्यवसायिक सफलता मिलनी चाहिए."

रेमो का कहना है कि फिल्म का निर्देशन आसान काम है, क्योंकि, "यह आपका बच्चा है और आप जैसा चाहते हैं, उसे वैसा बना सकते हैं." फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी. रेमो कहते हैं कि पहले लोग उनके काम के बारे में कम जानते थे लेकिन डांस इंडिया डांस और झलक दिखला जा जैसे टीवी डांस शोज के बाद उन्हें पहचान मिली है. इसलिए वह टीवी के भी आभारी हैं.

रेमो ने अपने करियर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की रंगीला से की. लेकिन उन्हें पहचान तब मिली जब उन्होंने कांटे फिल्म में इश्क समंदर गाने को कोरियोग्राफ किया. लेकिन फाल्तू रेमो की पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले रेमो ने एक बंगाली फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म का नाम है, 'लाल पहारेर कोथा' जो वहां के छाउ नृतकों पर आधारित है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने प्रमुख भूमिका अदा की है.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें