1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व कप के ग्रुपों का एलान

७ दिसम्बर २०१३

अगले साल ब्राजील में होने वाले विश्व कप फुटबाल के लिए शुक्रवार की रात मेजबान देश में आयोजित समारोह में 32 टीमों को आठ अलग-अलग ग्रुपों में बांट दिया गया. मेजबान ब्राजील को ग्रुप ए में रखा गया है.

https://p.dw.com/p/1AUhI
Brasilien Fussball WM 2014 Gruppen-Auslosung
तस्वीर: AFP/Getty Images

ब्राजील के शहर सल्वाडोर के पास कोस्टा डो सोएपे में शुक्रवार रात को फीफा ने अगले साल विश्व कप फुटबॉल के लिए ग्रुपों का एलान कर दिया. करोड़ों फुटबॉल प्रेमी इस एलान का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ग्रुप ए में शामिल मेजबान देश ब्राजील का पहला मुकाबला क्रोएशिया के साथ होगा. पांच बार विश्व कप जीत चुका ब्राजील अपने घर में जीत के सपने देख रहा है. 2010 विश्व कप का विजेता स्पेन ग्रुप बी में है. स्पेन का पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ होगा. 2010 विश्व कप के फाइनल में स्पेन ने नीदरलैंड्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. वैसे तो इस बार कई ग्रुप ऐसे हैं जिन्हें मुश्किल करार दिया जा रहा है लेकिन ग्रुप डी यानी 'ग्रुप ऑफ डेथ' में तीन पूर्व चैंपियन हैं. इस ग्रुप में इंग्लैंड, कोस्‍टारिका, इटली और उरुग्‍वे शामिल है. इंग्लैंड का पहला मुकाबला इटली के साथ होगा. वहीं जर्मनी ग्रुप जी में है. इस ग्रुप में अमेरिका भी है जिसके कोच युर्गन क्लिंसमन है. क्लिंसमन कभी जर्मन टीम की तरफ से खेला करते थे. कभी जर्मन टीम के नंबर दो खिलाड़ी योआखिम लोएव अब टीम के मैनेजर हैं. लोएव की चाहत होगी कि वह अमेरिका को हराने के लिए अपनी टीम को हर दांव सिखाएं.

Brasilien Fussball WM 2014 Gruppen-Auslosung
32 टीमों को 8 ग्रुपों में बांटा गयातस्वीर: AFP/Getty Images

2014 विश्व कप के ग्रुप

ग्रुप (ए) ब्राजील, क्रोएशिया, मेक्सिको, कैमरुन

ग्रुप (बी) स्‍पेन, नीदरलैंड्स, चिली, ऑस्‍ट्रेलिया

ग्रुप (सी) कोलंबिया, ग्रीस, आइवरी कोस्ट, जापान

ग्रुप (डी) उरुग्‍वे, कोस्‍टारिका, इंग्‍लैंड, इटली

ग्रुप (ई) स्विट्‍जरलैंड, इक्‍वाडोर, फ्रांस, होंडूरास

ग्रुप (एफ) अर्जेंटीना, बोस्निया-हर्जेगोविना, ईरान, नाईजीरिया

ग्रुप (जी) जर्मनी, पुर्तगाल, घाना, यूएसए

ग्रुप (एच) बेल्जियम, अल्जीरिया, रूस, दक्षिण कोरिया

ड्रॉ के बाद योआखिम लोएव ने कहा, "कठिन परिस्थितियों के साथ यह ग्रुप कठिन है. निश्चित रूप से यह ग्रुप भावनात्मक है. हमें पार पाने के लिए बहुत कुछ करना होगा.'' ब्राजील में विश्व कप के पहले कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. स्टेडियमों के निर्माण में देरी. विश्व कप के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर भी प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्राजील ने विश्व कप के आयोजन को लेकर 12 स्टेडियम बनाए हैं. जबकि अरबों रुपये खर्च कर शहरों को चमकाया जा रहा है. विश्व कप के आयोजन में इतनी राशि लगाए जाने से कई संगठन नाराज हैं और वह विश्व कप के आयोजन का विरोध कर रहे हैं.

एए/आईबी (एपी, एएफपी, रॉयटर्स )

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें