फुटबॉलः यूनाइटेड का इक्का, बार्सीलोना का पंजा
७ अप्रैल २०११इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और स्पेन के क्लब बार्सीलोना ने अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का पहला दौर जीत लिया है. इस जीत में एक गोल की अहमियत रही क्योंकि यूनाइटेड की तरफ से एक गोल हुआ जिसने उसे जीत दिलाई जबकि शाख्तर की तरफ से सिर्फ एक गोल हुआ, जिसने बार्सीलोना को जीत दिलाई. बार्सीलोना ने शाख्तर डोनेत्स्क को 5-1 से पीटा. यूनाइटेड 1-0 से मैच जीता.
मैनचेस्टर यूनाइटेड को राहत
यूनाइटेड के लिए एक बेशकीमती गोल स्टार खिलाड़ी वेन रूनी ने किया. रूनी पर हाल ही में फुटबॉल असोसिएशन ने दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है क्योंकि उन्होंने वेस्ट हैम के खिलाफ एक मैच में हैट ट्रिक करने के बाद कैमरे के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. लेकिन चेल्सी के खिलाफ इस प्रतिबंध का दबाव रूनी के खेल पर कहीं नजर नहीं आया. वह पूरी ऊर्जा से भरे हुए थे और उनके खेल को सबने सलाम किया.
रूनी के इस गोल की बदौलत उनके क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को करीब एक दशक बाद चेल्सी पर जीत हासिल हुई है. अब तीन बार की यूरोपीय चैंपियन सेमीफाइनल में जाने के लिए फेवरेट मानी जा रही है. हो सकता है सेमीफाइनल में उसका मुकाबला जर्मन क्लब शाल्के के साथ हो.
वैसे चेल्सी का खेल भी इतना बुरा नहीं रहा. एक बार तो वह स्कोर बराबर करने के बेहद करीब पहुंच गया था जब हाफ टाइम से ठीक पहले दिदिएर द्रोग्बा की एक किक गोल के अंदर जाने से थोड़ी सी चूक गई. दूसरे हाफ में तो दोनों टीमों ने एक दूसरे को ऐसा बांध कर रखा कि कोई गोल नहीं कर पाया.
बार्सीलोना का पंजा
स्पेन में बार्सीलोना की टीम का दबदबा ऐसा जबर्दस्त रहा कि शाखतर डोनेत्स्क की टीम बुरी तरह पिस कर रह गई. खेल शुरू होने की सीटी बजने के दो मिनट के भीतर ही बार्सीलोना ने गोल दागने का सिलसिला शुरू किया. सबसे पहले आंद्रेस इनिएस्ता ने गोल पोस्ट के काफी पास जाकर गेंद को गोल में डाला.
हाफ टाइम से 11 मिनट पहले इनिएस्ता के बनाए एक गोल पर डानी आल्वेस ने गेंद को जाल में पहुंचाकर स्कोर 2-0 कर दिया. हाफ टाइम के बाद खेल शुरू होते ही जेरार्ड पीके ने तीसरा गोल किया.
इसके बाद यारोस्लाव रात्कीत्सकी शाखतर के लिए एक गोल करने में कामयाब रहे. लेकिन आखिरी पलों में सेदोउ किएता और फिर जावी ने अपना अपना हिस्सा लिया और जीत का पंजा पूरा कर दिया.
बार्सीलोना के लिए इस पूरे खेल में बस एक ही खराब बात हुई. इनिएस्ता को पीला कार्ड दिखाया गया. इसका मतलब है कि वह क्वार्टर फाइनल के दूसरे दौर का मैच नहीं खेल पाएंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन