1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल 2010 में जर्मनी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

२० दिसम्बर २०१०

सबसे कम उम्र में फॉर्मूला वन रेस के चैम्पियन बने सेबास्टियन फेटल को इस साल जर्मनी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. महिला वर्ग में इस साल ये खिताब दो बार की ओलिम्पिक चैम्पियन मारिया रीश को मिला.

https://p.dw.com/p/Qg5s
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

सेबास्टियन फेटल जर्मनी के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फॉर्मूला वन रेस में चैम्पियन बनने का मौका मिला. उनसे पहले माइकल शूमाकर ये करिश्मा कर चुके हैं. रेडबुल के ड्राइवर फेटल ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की दौड़ आसानी से जीत ली उन्हें कुल 4,288 वोट मिले. टेनिस खिलाड़ी टिमो बोल दूसरे नंबर पर रहे. बर्नहार्ड लैंगर के बाद पहली बार गोल्फ के चैम्पियन बने मार्टिन कायमर को तीसरा स्थान मिला.

फुटबॉल के मैदान में जर्मनी के मिडफिल्डर बास्टियन श्वानश्टाइगर साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चुने गए हालांकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में उनका नंबर 19वां रहा.

Formel 1 GP Europa Vettel Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

रीश ने वैंकूवर में दो स्वर्ण पदक जीते थे उन्होंने बड़ी आसानी से सर्वश्रेष्ठ बनने की होड़ मैग्डालेना नॉयर से जीत ली जिन्होंने कनाडा में दो सोने और एक चांदी का पदक जीता था. रीश को कुल 3,957 वोट मिले. नॉयर 2007 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं थी इस साल उन्हें रीश के मुकाबले 36 वोट कम मिले.

जोहानेसबर्ग में फुटबॉल वर्ल्ड में तीसरे स्थान पर रही जर्मन फुटबॉल टीम को टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया.

Fußball DFB Pokal Bayern München gegen Werder Bremen Flash-Galerie
तस्वीर: AP

नौंवी बार ऐसा हुआ है जब फुटबॉल टीम को टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. फटबॉल टीम ने पुरुषों की नौकायन और आइस हॉकी टीम को पछाड़ कर ये खिताब हासिल किया. नौकायन टीम दूसरे और आइस हॉकी टीम तीसरे स्थान पर रही. रविवार शाम बाडेन बाडेन में एक चमचमाती शाम को इन अवॉर्ड्स का एलान किया गया. स्पोर्ट्समैन और स्पोर्ट्सवूमैन ऑफ द ईयर चुनने के लिए 1500 खेल पत्रकारों ने वोट डाले.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी