फोटो के लिए मंत्री ने कोच को धकेला
१४ सितम्बर २०१०उनके साथ उनके कोच सतपाल सिंह और राष्ट्रीय कोच यशवीर सिंह भी मौजूद थे. सतपाल सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. सुशील कुमार को बधाई देने और उनके मेडल देखने के बाद खेल मंत्री ने वर्ल्ड चैंपियन के साथ फोटो खिंचाने का फैसला किया.
लेकिन जब फ्रेम में सुशील कुमार के कोच सतपाल भी नजर आ गए, तो शायद मंत्रीजी को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने बाकायदा सतपाल सिंह को धकेल कर किनारे कर दिया. गिल ने सतपाल की जगह यशवीर को फोटो के लिए बुलाया और कहा कि वह चाहते हैं कि वह कोच आए, जो मॉस्को गया था.
बाद में हालांकि उन्होंने सतपाल को भी आने की दावत दी. सतपाल सिंह 1982 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. बाद में उन्होंने इस मामले को ज्यादा तूल न देने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा नहीं लगा. लेकिन यह खुशी का मौका है. बेहतर होगा कि हम सुशील की उपलब्धि पर चर्चा करें."
सुशील ने भी कहा कि वह अपने कोच सतपाल सिंह की बहुत इज्जत करते हैं और अपने बचपन से उन्हीं से ट्रेनिंग ली है. रविवार को कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुशील कुमार ने स्वर्ण पदक जीता. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय पहलवान हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः उ भट्टाचार्य