1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस पर जर्मनी की जीत, दोनों क्वार्टर फाइनल में

६ जुलाई २०११

फ्रांस पर 4-2 की शानदार जीत दर्ज कर जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. फ्रांसीसी गोलकीपर इस विश्व कप में रेड कार्ड देखने वाली पहली खिलाड़ी बनीं.

https://p.dw.com/p/11pfI
तस्वीर: picture alliance/dpa

कर्स्टिन गेयरफ्रेकेस, इनका ग्रिंग्स और सेलिया ओकाइनो ने जर्मनी की तरफ से चार गोल किए. ग्रिंग्स ने दो गोल दागे, जबकि फ्रांस की मेरी-लॉरे डेली और लॉरा गॉर्जस ने दो गोल किए. लेकिन दोनों ही टीमों की कोच फिनलैंड की रेफरी किर्सी हाइकेनन से खासी नाराज नजर आईं, जिन्होंने पांच पीले कार्ड के साथ साथ फ्रांसीसी गोलकीपर बेरांगेर सैपोविच को लाल कार्ड भी दिखा दिया.

Frauenfußball-WM Deutschland Frankreich Elfmeter Grings Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance / GES-Sportfoto

जर्मनी की कोच सिल्विया नीड ने कहा, "मुझे लगता है कि यह जरूरत से ज्यादा था. फ्रांसीसी कोच ब्रूनो बिनी भारी मुश्किल में थीं क्योंकि उनकी टीम को तीन पीले और एक लाल कार्ड मिल गया था. इसके बाद आप कुछ करने की स्थिति में नहीं रहते हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा था." उन्होंने कहा, "पिछले मैच में रेफरी को कार्ड ही नहीं मिल रहा था और इस बार वह कार्ड से ही खेल रही थीं."

Frauenfußball-WM Deutschland Frankreich Grings Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

फ्रांसीसी कोच बिनी ने कहा, "पहले दो पीले कार्ड तो ऐसे वक्त में दिखाए गए, जब खिलाड़ी नियमित खेल खेल रही थीं. अगर इस तर्क को लगाया जाए, तो इस मैच में 20 पीले कार्ड दिखाए जाने चाहिए थे."

इस मैच के साथ ही दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. दो बार की विजेता और मौजूदा चैंपियन जर्मनी को आखिरी आठ के मैच में जापान से भिड़ना है, जो अपना मैच इंग्लैंड से हार गया. ग्रुप ए में पहले नंबर की टीम इंग्लैंड को अगला मैच फ्रांस से खेलना है. तीन मैचों के बाद ग्रुप एक में जर्मनी अपने सभी मैच जीत कर सबसे ज्यादा नौ अंकों के साथ पहले नंबर पर है, जबकि फ्रांस के पास दो जीत के साथ छह अंक हैं.

जर्मनी के मुएंशनग्लाडबाख स्टेडियम में खेले गए मैच को देखने 45,000 दर्शक पहुंचे. आधे घंटे के खेल के अंदर ही जर्मनी ने दो गोल दाग कर बढ़त बना ली. हाफ टाइम के बाद फ्रांस ने एक गोल उतार दिया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उनकी गोलकीपर को रेड कार्ड दिखा दिया गया. फ्रांस की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ बैकफुट पर आ गई. इसके बाद जर्मनी को पेनाल्टी मिली, जिस पर उसने गोल कर दिया. बाद में दोनों टीमों ने एक एक गोल और किया और नतीजा जर्मनी के पक्ष में 4-2 रहा.

जर्मन कोच नीड ने कहा कि शुरू के दो मुश्किल मैच जीतने के बाद इस बड़ी जीत से टीम में खुशी है. जर्मनी ने अपना पहला मैच नाइजीरिया से 1-0 से और दूसरा कनाडा से 2-1 से जीता.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चार अन्य टीमों का मुकाबला आज होना है. ग्रुप सी और डी के चार मैच खेले जाएंगे, जिनमें से चार टीमें आखिरी आठ में पहुंचेंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन