फ्रांस में बुर्के पर रोक से पहले गिरफ्तारियां
१० अप्रैल २०११फ्रांस में सरकार ने केवल बुर्के पर ही रोक नहीं लगाई है, बल्कि रोक के खिलाफ प्रदर्शन करने पर भी पाबंदी है. इसीलिए शनिवार को उत्तरी पैरिस में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कानून के मुताबिक यदि कोई भी महिला सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहने दिखाई देती है, तो उसे 150 यूरो यानी 9,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लिए गए 20 लोग बुर्का पहन कर प्रदर्शन करने आए थे. यह लोग प्लेस दे ला नात्सिओं के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके अलावा दो व्यक्तियों को फ्रांस में उतरते पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इन में से एक व्यक्ति ब्रिटेन से और एक बेल्जियम से आया था. पुलिस ने बताया कि सभी व्यक्तियों की जांच चल रही है. एक व्यक्ति को हथियार रखने के जुर्म में हिरासत में ले लिया गया है.
फ्रांस की अधिकतम आबादी कैथोलिक ईसाइयों की है, लेकिन देश में 50 लाख मुस्लिम भी रहते हैं. अगले साल फ्रांस में संसदीय और राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. देश के मुसलमानों में राष्ट्रपति निकोला सार्कोजी के प्रति नाराजगी है. मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: ओ सिंह