बदलाव के लिए तैयार लीबिया पर गद्दाफी के साथ
५ अप्रैल २०११लीबियाई सरकार सारे बदलावों को मंजूरी देने के लिए तैयार है. उसकी शर्त बस इतनी है कि कर्नल गद्दाफी देश के नेता बने रहें. सोमवार को लीबियाई सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने कहा, "हम कोई भी राजनीतिक तंत्र बना सकते हैं, संविधान में बदलाव कर सकते हैं, चुनाव या और कुछ भी कर सकते हैं. पर हमारे नेता को ही इसे आगे ले जाना है. ऐसा हमारा मानना है." सरकारी प्रवक्ता ने यह बात पश्चिमी देशों के साथ समझौते की शर्तों के बारे में पूछे जाने पर कही.
हम ही करेंगे फैसला
इब्राहिम ने कहा, "आप कौन होते हैं यह पूछने वाले कि लीबियाई लोगों को क्या करना चाहिए? वे लोग (पश्चिमी देश) यह क्यों नहीं कहते कि लीबियाई लोगों को इस बात का फैसला करने का अधिकार है कि लीबियाई नेता देश की सत्ता में बने रहें या फिर चले जाएं. या फिर यह कि हमें अलग राजनीतिक तंत्र की जरूरत है."
इब्राहिम ने कहा, "कोई लीबिया से आकर यह नहीं कह सकता कि आपको अपने नेता, सरकार या राजनीतिक तंत्र को त्यागना होगा. आप लोग होते कौन हैं यह सब कहने वाले?" इब्राहिम ने इटली सकार के उस फैसले पर भी दुख जताया जिसमें विद्रोहियों को मान्यता देने की बात कही गई है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार