1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्डफ्लू को रोकने के लिए मुर्गे की जीन में बदलाव

४ जून २०१९

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर मुर्गों में बर्डफ्लू फैलने से रोकने में कामयाबी पाई है. आने वाले दिनों में इंसानों में मुर्गों से फैलने वाली इस बीमारी को रोकने में यह कदम अहम साबित हो सकता है.

https://p.dw.com/p/3Jmf6
Bildergalerie Grippe
तस्वीर: Novartis Vaccines

बर्डफ्लू का वायरस जंगली चिड़ियों और मुर्गियों में बहुत तेजी से फैलता है और यहां से यह कई बार इंसानों तक पहुंच जाता है. दुनिया में इस तरह फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ बर्डफ्लू के इंसानों तक पहुंचने के खतरे से बहुत चिंतित हैं क्योंकि यह बहुत आसानी से हवा पर सवार हो कर इंसानों तक पहुंच जाता है और फिर एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने लगता है.

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के रिसर्चरों ने मुर्गे के डीएनए के एक हिस्से में बदलाव कर बर्डफ्लू के वायरस को कोशिकाओं में रहने और फैलने से रोकने में सफलता पाई है.

Bildergalerie Grippe
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रिसर्च का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिकों में एक मार्क मैकग्र्यू ने बताया कि इसके बाद अब अगला कदम ऐसे जेनेटिक बदलाव के साथ मुर्गे पैदा करना होगा. मैकग्र्यू ने बयान जारी कर कहा है, "यह एक अहम प्रगति है जो बताती है कि हम जीन एडिटिंग तकनीक के जरिए ऐसे मुर्गे पैदा करने में कामयाब होंगे जो बर्डफ्लू प्रतिरोधी होंगे. हमने अब तक कोई मुर्गा पैदा नहीं किया है और अगला कदम उठाने से पहले हमें यह देखना होगा कि डीएनए में बदलाव का मुर्गे की कोशिका पर क्या कोई और असर भी होता है."

रिसर्चरों की इस टीम को उम्मीद है कि इसके बाद जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर वे मुर्गों के डीएनए से एक हिस्से को निकाल पाने में सफल होंगे. यह हिस्सा एनपी32 नाम के प्रोटीन को पैदा करने के लिए जिम्मेदार है और बर्डफ्लू का वायरस अपने परपोषी में संक्रमण के लिए इसी प्रोटीन पर निर्भर है. इस तकनीक को सीआरआईएसपीआर कहते हैं.

इन कोशिकाओं के लैब परीक्षणों में देखा गया कि इस जीन की कमी फ्लू के वायरस का प्रवेश रोक देती है और इसके साथ ही इनका बढ़ना और फैलाव भी रुक जाता है.

Graphic Imperial College London Praed Street campus PUBLICATIONxINxGERxSUIxAUTxHUNxONLY RobertoxHer
तस्वीर: Imago/UIG/R. Herrett

पिछली बार 2009 और 2010 में बर्डफ्लू की महामारी फैली थी जिसके लिए एच1एन1 वायरस जिम्मेदार था और उसे तुलनात्मक रूप से कम खतरनाक माना जाता है. तब भी दुनिया भर में करीब 5 लाख लोग इसकी चपेट में आए. 1918 में ऐतिहासिक स्पैनिश फ्लू ने करीब 5 करोड़ लोगों की जान ली थी.

वेन्डी बार्क्ले इंपीरियल कॉलेज में प्रोफेसर और इंफ्लुएंजा वायरोलॉजी की चेयरमैन हैं और मैकग्र्यू के साथ ही काम करती हैं. उनका कहना है कि जीन परिवर्तित फ्लू प्रतिरोधी मुर्गे विकसित करने के पीछे विचार यह है कि "अगली फ्लू की महामारी को उसके स्रोत पर ही रोक दिया जाए."

एनआर/आईबी (रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें