1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्फ के खेल में वायलिन वादिका

२९ जनवरी २०१४

कैसा होता अगर दीपिका पादुकोण एक्टिंग के साथ बढ़िया बैडमिंटन प्लेयर होतीं और भारत का प्रतिनिधित्व करतीं या फिर जाकिर हुसैन तबले के साथ ही बढ़िया तीरंदाजी करते.. ऐसा ही कुछ हो रहा है सोची में...

https://p.dw.com/p/1AywR
तस्वीर: picture alliance/Photoshot

35 साल की दुबली पतली और खूबसूरत वायलिन वादक वैनेसा मेई सोची के विंटर ओलंपिक में स्कींइंग ड्रेस में दिखाई देंगी. उन्होंने तय किया है कि वह स्लालोम प्रतियोगिता में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी, मेई के पिता थाईलैंड के हैं.

हालांकि नाजुक सी दिखने वाली मेई वायलिन के बजाए स्लालोम में बैठ कर हवा से बातें करेंगी, ये उनके फैन्स को निश्चित ही थोड़ा क्रेजी लग रहा होगा. हालांकि ऐसा कम ही होता है कि कोई मशहूर संगीतकार या अभिनेता अंतरराष्ट्रीय खेल के मैदान में उतरा हो.

ऐसे ही एक कलाकार और थे, जिन्होंने बर्फीले मैदान पर अपनी करामात दिखाई थी. ड्रमर कोस्टा कोर्डेलिस इसमें शामिल हैं. 'अनिता' गीत से मशहूर हुए कोर्डेलिस ने 1985 में तिरोल के सेफेल्ड में हुए स्कीइंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. उन्होंने 30 किलोमीटर की लंबी दौड़ में हिस्सा लिया था. बताया जाता है कि एक फिल्म के कारण उन्होंने स्कीइंग शुरू की थी.

काम दांव पर लगा कर

शाही घराने के खिलाड़ियों में एक अहम नाम मोनाको के अल्बर्ट द्वितीय का भी है. वे कई विंटर ओलंपिक खेलों में बॉब प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. क्वीन एलिजाबेथ की बेटी ब्रिटिश राजकुमारी ऐन 70 के दशक में घुड़सवारी प्रतियोगिता में थीं. इसके अलावा शाही परिवारों में नौकाचालन भी काफी पसंद किया जाता है. स्पेन के राजा खुआन कार्लोस और डेनमार्क के राजकुमार प्रिंस फ्रेडरिक इसे पसंद करते हैं.

हालांकि शाही खानदान के खिलाड़ियों और वायलिन वादक के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में बहुत फर्क है. मेई अपना काम दांव पर लगा कर ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. क्योंकि अगर इस खेल के दौरान उन्हें हाथ में किसी तरह की चोट लगती है तो वह फिर कभी वायलिन नहीं बजा पाएंगी. मैई इस खतरे को जानती हैं, "ये खतरा तो है कि कुछ टूट सकता है. लेकिन जीवन छोटा है." ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए उन्होंने एक साल मेहनत की और सिर्फ स्की ट्रेनिंग पर ध्यान दिया.

वैसे तो दुनिया में मेई की रैंकिंग एक खिलाड़ी के तौर पर 3,166 पर है, ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए बहुत ही पीछे. लेकिन ओलंपिक कमेटी चाहती है कि दुनिया के अधिकतर देश प्रतियोगिता में शामिल हों. इसलिए वह थाईलैंड से खेल पा रही हैं. इसके लिए उन्हें एक दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर कुछ नंबर जोड़ने पड़े, ये उन्होंने कर लिया. हालांकि स्टार खिलाड़ी मारिया होएफ्ल रीष और मिकाइला शिफरिन के लिए मेई किसी तरह का खतरा नहीं है.

रिपोर्टः आभा मोंढे (डीपीए)

संपादनः ईशा भाटिया

तस्वीरों में बर्फ के खेल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी