1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाघ के बाद अमेरिकी चिड़ियाघर से सांप भागा

१ सितम्बर २०१०

अमेरिकी चिड़ियाघरों में होने वाली लापरवाही का खामियाजा इस बार एक सांप को भुगतना पड़ा है. अटलांटा जू से दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक टाइगर रेटलस्नेक भाग निकला. लेकिन आजादी उसके लिए मौत साबित हुई. जांच के आदेश.

https://p.dw.com/p/P1Ij
तस्वीर: AP

वन्यजीव संरक्षण से जुड़े अधिकारी अब अटलांटा के चिड़ियाघर की जांच कर रहे हैं. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मादा टाइगर रेटलस्नेक अपने पिंजरे से कैसे बाहर निकल गई. शक जताया जा रहा है कि लापरवाही के चलते किसी ने पिंजरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया और सांप निकल भागा.

शरीर पर बाघ जैसी धारियों वाला यह सांप पास के रिहायशी इलाके में पहुंच गया. जहां दो साल के एक बच्चे की उस पर नजर पड़ी. आनन फानन में लोगों की जान बचाने के लिए सांप को मार दिया गया. सांप की मौत के लिए अब चिड़ियाघर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सरकारी जांच के आदेश दे दिए हैं.

रैटलस्नेक दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. यह दक्षिणी अमेरिका और मेक्सिको में पाया जाता है. रैटलस्नेक की पूंछ पर छन-छन की आवाज करने वाला एक खास हिस्सा होता है. इसकी मदद से सांप अपने शिकार को गुमराह करता है और बड़े जानवरों को दूर रहने की चेतावनी देता है.

बहरहाल इस मामले के सामने आने के बाद अमेरिकी चिड़ियाघरों की व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. 2007 में भी सेनफ्रांसिस्को के चिड़ियाघर से एक जवान बाघिन भाग गई थी. बाघिन ने एक व्यक्ति को मार डाला और दो को घायल कर दिया. बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी. तब भी यही सवाल उठे कि अगर चिड़ियाघर के अधिकारियों ने सही ढंग से काम किया होता तो बाघिन कभी भागती ही नहीं. न ही लोग मरते और वह भी मारी जाती.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा