बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जीतना चाहते हैं आसिफ
५ अगस्त २०१०शुक्रवार से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है. इससे पहले आसिफ ने कहा, "उन्होंने पिछले टेस्ट में हमारा प्रदर्शन देखा है और उन्हें निराशा हुई होगी. लेकिन अगले मैच में वह हमें अच्छा खेलता देख पुरानी बात भूल सकते हैं."
आसिफ ने बताया कि पाकिस्तान में आई बाढ़ की वजह से उनकी टीम के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरेंगे. सरहदी सूबे और पाकिस्तान के दूसरे प्रांतों में आई बाढ़ की वजह से 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लगभग 30 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कई ऐसी जगहें पानी में घिरी हैं, जहां राहत का काम पहुंचाना भी आसान नहीं है.
ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान 354 रन से हार गया था. यह मैच सिर्फ साढ़े तीन दिन में खत्म हो गया था. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बर्मिंघम में पाकिस्तान के लोगों का खिताब करने वाले हैं. हालांकि यह तय नहीं है कि क्या इसके बाद वह पास ही में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच को देखने जाएंगे.
रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह