1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न ने कोच फान गाल की छुट्टी कर दी

१० अप्रैल २०११

जर्मन बुंडेसलीगा के क्लबों में लगातार नाकामी के बाद कोचों को हटाने की परंपरा है, इस सत्र में भी 11 कोच हटाये गये हैं. लेकिन बायर्न म्युनिख के कोच लुई फान गाल की बात कुछ अलग है. अब उन्हें हटा दिया है.

https://p.dw.com/p/10qtw
...तेरे कूचे से हम निकलेतस्वीर: AP

बायर्न म्युनिख बवेरिया की पहचान है, जहां कहा जाता है मिआ सान मिआ, यानी हम तो हम हैं. कोच बनने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में उन्होंने कहा था, हम तो हम हैं, लेकिन मैं मैं हूं. और उनका जादू चलता रहा. पिछले सत्र में बायर्न बुंडेसलीगा चैंपियन बना, उसे जर्मन कप में जीत मिली, वह चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंचा. अपने अनोखे अंदाज और हेडमास्टर जैसे रुख के साथ लुई फान गाल सातवें आसमान पर थे.

इस सत्र में हालत बिल्कुल बदल गई थी. सत्र के आरंभ में उनका कॉन्ट्रैक्ट सन 2012 तक बढ़ाया गया, लेकिन एक के बाद दूसरी हार के चलते चैंपियन बनने का सपना धीरे धीरे गायब होता गया. डोर्टमुंड से 0-2 से हार, हनोवर से 1-3 की हार, चैंपियंस लीग में इंटर मिलान से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर. क्लब के दादाओं ने तय किया कि इस सत्र के अंत में फान गाल को जाना है. अगले सत्र में कोच बनेंगे युप हाइंकेस.

लेकिन यह मोहलत भी अब नहीं दी जा रही है. कल शनिवार को न्यूरेमबर्ग के साथ 1-1 के ड्रॉ के बाद बायर्न लीग तालिका में चौथे स्थान पर चला गया है. अगले साल चैंपियंस लीग में खेलने का सपना उसके लिए दूर होता जा रहा है.

लुई फान गाल को तुरंत हटा दिया गया है. नये कोच युप हाइंकेस तो इस सत्र में बायर लेवरकूजेन के कोच हैं. फिलहाल आंद्रीस योंकर कोच का काम देखेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी