1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्बी डॉल नहीं बनेंगी ऐश्वर्या राय

२६ मार्च २००९

पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री ऐश्वर्य राय ने दुनिया में धूम मचाने वाली और बच्चों में ख़ासी लोकप्रिय बार्बी डॉल के प्रचार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. रिपोर्टों के मुताबिक़ ऐश्वर्या ने समय के अभाव के कारण ये फ़ैसला किया है.

https://p.dw.com/p/HKPB
बार्बी ऐश्वर्या!!!तस्वीर: PA/dpa

इससे पहले ऐसी ख़बरें थीं कि मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भारत में बार्बी डॉल का नया चेहरा बन सकती हैं. बार्बी डॉल अपनी 50वीं सालगिरह मना रही है और खिलौने बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मैट्टेल ऐश्वर्या राय के चेहरे वाली इस गुड़िया को "बॉलिवुड बार्बी" का नाम देना चाहते थी.

कंपनी चाहती थी कि बार्बी डॉल की आंखे ऐश्वर्य की हरी आंखे जैसी हों और उसके कपड़े भारत के फैशन डिज़ाईनर बनाएं. बार्बी डॉल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर मैट्टेल ने मध्यपूर्व और अरब देशों के लिए ख़ास बार्बी डॉल की योजना बनाई है.

Spielwaren Messe Barbie
बार्बी दुनिया की सबसे मशहूर गुड़िया है.तस्वीर: AP

ऐश्वर्या से पहले अब तक हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एलीज़ाबेथ टेलर और बेयोन्से नोल्स भी बार्बी को अपनी सुंदरता से सजा चुकी हैं.

ऐश्वर्या विश्व में भारत से अब तक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और विश्व सुंदरी के ख़िताब से नवाज़ी जा चुकी हैं. उन्होंने हाल में पिंक पैंथर -2 नाम के हॉलिवुड फिल्म में काम किया है.

इसके अलावा ऐश्वर्या लोरियल और यूरोप की मशहूर घड़ी कंपनी लोंन्ज़ींन के लिए भी मॉडलिंग करती हैं. लंदन के मादाम तुसौड्स में मोम की मूर्ति में ऐश्वर्या राय की सुंदरता को अमर तो कर दिया गया है, ऐसे में उम्मीद थी कि बार्बी डॉल का प्रचार करने से बार्बी और ऐश्वर्या दोनों को फ़ायदा होगा लेकिन व्यस्तता के कारण ऐश्वर्या ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है.

रिपोर्ट- पीटीआई, मानसी गोपालकृष्णन

संपादन- आभा मोंढे