बाल विवाह के विरुद्ध लड़ाई
७ अप्रैल २०१०खोज
शाम की सभा में कार्यक्रम खोज सुना. मंगल ग्रह पर एक्सोमार्स यान उतारने की तैयारी के बारे में सुनने को मिला. मंगल पर आक्सीजन और पानी की खोज और मनुष्य उतरने के प्रयास अभी भी जोर शोर से हो रहे हैं इसके बारे में जानकार काफी प्रसन्नता हुई. साथ में विदेश यात्रा में सहायक, भाषा की समस्या सुलझाने में दुभाषिए का काम करने वाले जापानी मोबाईल फ़ोन की अनोखी जानकारी एक खुशखबरी थी .
संदीप जावले, मारकोनी डीएक्स क्लब, पारली बैजनाथ, महाराष्ट्र
तोशिबा कंपनी द्वारा निर्मित बहुभाषी मोबाईल की खूबियों के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा हैरतंगेज लगी. अद्भुत जानकारियां देते रहने के लिए धन्यवाद.
अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी, बिहार
तोशिबा के नए मोबाइल की जानकारी वास्तव में नई और रोचक रही. उम्मीद की जा रही है कि साईंस आगे भी नए इन्वेन्शन करती रहेगी.
इसराइल अंसारी, आजाद रेडियो लिस्नर्स क्लब, नौगछिया, भागलपुर, बिहार
अंतरा
पुरुलिया से प्रभाकरमणि तिवारी की रिपोर्ट विशेषरुप से पसंद आयी, जिसमें 12 साल की अबोध लड़की अफसाना खातून और उसकी जैसी कुछ अन्य लड़कियों के द्वारा बाल विवाह के विरोध की पहल की चर्चा की गई. सुनने में सहसा विश्वास नहीं होता, लेकिन है यह सच. सचमुच सामाजिक बदलावों के दूत अफसाना, रजिया, रेखा, सुनीता जैसी इन लड़कियों की पहल सराहनीय है. इनसे समाज को एक छोटी सी आशा दिखाई दे रही है. हमारी शुभकामना है कि इन बच्चियों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिले. बाउल संगीत और लोक गीत के साथ प्रस्तुति लाजवाब थी. इन हिम्मती लड़कियों से मिलवाने तथा इनके सार्थक विचार सुनवाने के लिए डायचे वेले का हार्दिक धन्यवाद. यह कार्यक्रम हमारे क्लब दोस्तों को इतना पसंद आया कि इसे रिकार्ड करके हमने बहुत से ग्रामीणों को सुनवाया. आशा है आगे भी इसी तरह के उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम सुनवाते रहेंगे. सभी फ्रीक्वेंसियों पर रिसेप्शन उत्तम था.
चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डी एक्स क्लब सोनपुरी, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़
पश्चिम बंगाल के अति पिछड़े जिले पुरुलिया की 12 साल की लड़की अफसाना की संघर्ष की घटना दिल को छू सी गयी. जिंदगी को बेहतर बनाने हेतु बाल विवाह के विरुद्ध लड़ रही अफसाना और उनकी सहेलियां शाबाशी की पात्र हैं. अपनी उम्मीदों और सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष कर रही इन लड़कियों से औरो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए.
अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी, बिहार
12 साल की लड़की का बाल विवाह का विरोध कर एक साहस भरा कदम उठाने पर वीरता पुरस्कार पाने पर प्रोग्राम अच्छा लगा. सबसे बड़ी बात कि अफसाना ने अपनी सहेलियों के साथ मिल कर अब तक जिले में 35 लड़कियों को बाल विवाह से बचाया.
इसराइल अंसारी, आजाद रेडियो लिस्नर्स क्लब, नौगछिया, भागलपुर, बिहार