1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बिन लादेन को आईएसआई ने पाला"

५ मई २०११

दिग्गज अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ओसामा बिन लादेन को आईआईएस के कुछ तत्वों ने सुरक्षा दी. अमेरिका और यूरोपीय देशों की खुफिया एजेंसियों का आईएसआई और पाकिस्तानी सेना पर शक गहराता जा रहा है.

https://p.dw.com/p/119M8
तस्वीर: AP

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक यूरोपीय अधिकारी के हवाले यह रिपोर्ट छापी है. अखबार ने अधिकारी का नाम न प्रकाशित करते हुए उनका बयान छापा है. इसमें कहा गया है, ''इस बात में कोई शक नहीं है कि बिन लादेन को आईएसआई के कुछ लोगों ने सुरक्षा दी.''

अखबार के मुताबिक यूरोप और अमेरिका के खुफिया अधिकारी मानने लगे हैं कि पाकिस्तानी सेना या आईएसआई के वर्तमान या पूर्व सदस्यों ने ओसामा को किसी न किसी तरह की मदद जरूर दी. मदद के तहत एबटाबाद की मिलिट्री अकादमी के इतने पास उसे बड़े परिसर में छिपने दिया गया.

रविवार रात हुई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में बिन लादेन मारा गया. कार्रवाई करने वाले विशेष अमेरिकी दस्ते ने ओसामा के घर से कंप्यूटर, स्टोरेज ड्राइव और अन्य चीजें बरामद की हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक कंप्यूटर और स्टोरेज ड्राइव से भी लादेन और उसके मददगारों के बारे काफी जानकारियां मिल सकती हैं. हैरानी की बात है कि लादेन के घर पर इंटरनेट नहीं था लेकिन कंप्यूटर था.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें