बुंडेसलीगा: 20वां दिन
बीस राउंड के बाद जर्मन प्रीमियर लीग बुंडेसलीगा में बायर्न म्यूनिख पहले स्थान पर है, जबकि बायर लेवरकूजेन को हराकर डॉर्टमुंड दूसरे स्थान पर आ गया है.
गोल की गारंटी
क्रोएट खिलाड़ी मांजुकिच ने इस सीजन में 14 गोल किए हैं. माइंस के खिलाफ बायर्न म्यूनिख की 3-0 की जीत में उन्होंने दो गोल किए.
कभी खुशी कभी गम
याकुब ब्लाशिकोव्स्की ने दो पेनल्टी लगाए, लेकिन एक बार ही सफल रहे. लेवरकूजेन को 3-2 से हराकर डॉर्टमुंड ने दूसरा स्थान हथियाया.
प्यारा प्रतिद्वंद्वी
न्यूरेमबर्ग ने बोरुसिया मोएंचनग्लाडबाख को 2-1 से हराया. नए ट्रेनर मिषाएल विजींगर के नेतृत्व में बवेरिया के क्लब की यह पहली जीत रही.
कांटे की टक्कर
अंतिम क्षणों में हार बहुत कड़वा अनुभव है. लेकिन तालिका के अंतिम क्लब से हार? शर्मनाक. शाल्के ग्रॉयथर फुइर्थ से 1-2 गोल से हार गया.
फैन्स की खुशी
सर्दियों में टीम में शामिल हुए स्रिदियान लाकिच ने पहले ही मैच में दो गोल किया. फ्रैंकफर्ट हैम्बर्ग को 2-0 से हराकर चौथे स्थान पर बना हुआ है.
आखिरकार जीत
होफेनहाइम के लिए आखिरकार खुशियां मनाने का मौका. केविन फोलांड के गोलों की मदद से फ्राइबुर्ग को 2-1 से हराया. 9 मैचों के बाद पहली जीत.
अच्छा प्रदर्शन
इस साल लीग में आई टीम फॉर्टूना डुसेलडॉर्फ ने श्टुटगार्ट को 3-1 से पछाड़ा. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी रोबी क्रूस ने दो गोल किए.
अंकों का बंटवारा
वोल्फ्सबुर्ग और ऑग्सबुर्ग का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा. नाल्डो (बाएं) के गोल से मेजबान वोल्फ्सबुर्ग को बढ़त मिली, लेकिन मौका गंवाया.
ब्रेमेन में खुशियां
नील पीटरसन के दो गोलों से ब्रेमेन ने हनोवर को हराया.