बुंडेसलीगा: 28वां दिन
बायर्न म्यूनिख बुंडेसलीगा का नया चैंपियन बना. वह अब तक का रिकॉर्ड चैंपियन तो ही है, इस बार वह सबसे कम राउंड में चैंपियन बनने वाला क्लब भी है.
रिकॉर्डों का चैंपियन
फ्रैंकफुर्ट को 1-0 से हराकर बायर्न म्यूनिख ने सीजन खत्म होने के छह हफ्ते पहले ही चैंपियनशिप जीत ली. 34 राउंड के सीजन में 28वें राउंड में चैंपियनशिप का फैसला पहली बार हुआ है.
मौका गंवाया
माइंस के आदम सालाई बॉल को गोलपोस्ट के अंदर नहीं कर पाए. अगर वे गोल कर पाते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, लेकिन अंत में न्यूरेम्बर्ग की 2-1 से जीत हुई.
ऊबाउ मैच
हनोवर और श्टुटगार्ट का मैच पूरी तरह से ऊबाउ रहा. श्टुटगार्ट अभी तक लीग से बाहर न निकलने के 40 अंक के सुरक्षित इलाके में पहुंचने में कामयाब नहीं हुआ है.
हैम्बर्ग की हार
बायर्न से 2-9 से पिटने के एक हफ्ते बाद हैम्बर्ग फ्राइबुर्ग से भी हार गया. योनाथन श्मिट के गोल की मदद से फ्राइबुर्ग 1-0 से जीता और तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गया.
लेवरकूजेन का ड्रॉ
आंद्रे शुर्ले के गोल से लेवरकूजेन को बढ़त मिली. लेकिन वोल्फ्सबुर्ग ने जवाबी हमला किया और मैच 1-1 से बराबर रहा. वोल्फ्सबुर्ग चैंपियंस लीग का उम्मीदवार बना हुआ है.
पीछा करता शाल्के
शाल्के की टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचने और चैंपियंस लीग में खेलने का सपना देख सकती है. ब्रेमेन को 2-0 से हराकर वह लेवरकूजेन के ठीक पीछे चौथे स्थान पर है.
डॉर्टमुंड की जीत
बोरुसिया डॉर्टमुंड ने ऑग्सबुर्ग को 4-2 से हराया और तालिका में दूसरा स्थान बनाए रखा. इस हफ्ते होने वाले चैंपियंस लीग मैच की वजह से क्लब ने बी टीम को मैदान में उतारा था.
यूरोप का सपना
घरेलू मैदान पर मोएंशनग्लाडबाख की जीत का जश्न मनाता उसका शुभंकर युंटर. ग्लाडबाख से 0-1 की हार के बाद फुर्थ के लिए बुंडेसलीगा में बने रहने की संभावना लगभग खत्म.
डुसेलडॉर्फ पस्त
लीग से बाहर होने के खतरे में फंसे होफेनहाइम ने डुसेलडॉर्फ को 3-0 से मात दी.