1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में दिग्गजों की भिड़ंत आज

२६ फ़रवरी २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को दो दिग्गज टीमों की टक्कर होनी है. अंकतालिका में सबसे ऊपर चल रही टीम बोरुसिया डॉर्टमुंड को ताकतवर टीम बार्यन म्यूनिख से भिड़ना है. शुक्रवार को फिर पिटा म्योन्शेनग्लाडबाख.

https://p.dw.com/p/10PpP
तस्वीर: picture-alliance/dpa

टूर्नामेंट का 24वां दिन भी म्योन्शेनग्लाडबाख को उबार नहीं पाया. वोल्फ्सबुर्ग ने उसे धरातल से रत्ती भर भी ऊपर नहीं आने दिया. लगातार चौथी हार के साथ अब म्योन्शेनग्लाडबाख का बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है. टीम का साथ भाग्य ने जरूर दिया पर खिलाड़ी उसे भुनाने में नाकाम रहे.

मैच का सारा आर्कषण ब्राजील के स्ट्राइकर डियागो ने चुराया. हालांकि उनसे एक पेनल्टी मिस हुई लेकिन दो दनदनाते गोलों ने पेनल्टी की चूक को हवा कर दिया. इन दो गोलों की मदद से वोल्फ्सबुर्ग को 2-1 की जीत हासिल हुई. टीम अब तक 14 में से सिर्फ दो मैच जीत सकी है. वहीं म्योन्शेनग्लाडबाख के लिए मैच में वापसी का मौका नहीं के बराबर आया. 2-0 से पिछड़ चुकी टीम को 2-1 के स्कोर ने सिर्फ सांत्वना सी दी.

बुंडेसलीगा में असल मुकाबला शनिवार को होना है. अब तक सबसे ज्यादा बार खिताब अपने नाम कर चुकी बायर्न म्यूनिख को इस बार सबसे चोटी पर सवार बोरुसिया डॉर्टमुंड से भिड़ना है. मैच के नतीजे अंकतालिका के पहले तीन स्थानों पर असर डालेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें