बुंडेसलीगा: राउंड 2
जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के राउंड 2 का लेखा जोखा तस्वीरों के जरिए. जानिये किस क्लब का कैसा प्रदर्शन रहा.
अलोंसो का पहला मैच
रियाल मैड्रिड से बायर्न म्यूनिख आए मिडफील्डर शाबी अलोंसो का पहला मैच 1-1 पर ड्रॉ रहा. शाल्के के खिलाफ शाबी 70 मिनट तक खेले. बायर्न के लिए पहले मैच में उनका असर हल्का हल्का ही दिखा.
गलती से उबरा लेवरकूजेन
टिन येडवाज के आत्मघाती गोल के चलते बायर लेवरकूजेन को पहले हाफ में जबरदस्त झटका लगा. यूरोप के सबसे बड़े क्लब मुकाबले चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीम हालांकि इस झटके से उबरने में कामयाब रही. लेवरकूजेन को हेर्था बर्लिन पर 4-2 की जीत मिली.
बाल बाल बचा डॉर्टमुंड
ऑग्सबुर्ग के खिलाफ बोरुसिया डॉर्टमुंड ने 80 मिनट तक मुग्ध करने वाला खेल दिखाया. टीम 3-0 से आगे थी. लेकिन फुटबॉल मैच 90 मिनट का होता है. आखिरी के दस मिनट में डॉर्टमुंड ने हल्की ढील दिखाई और ऑग्सबुर्ग ने दो गोल ठोक कर मुकाबला टाइट कर दिया. डॉर्टमुंड 3-2 से जीता.
पहली बड़ी कामयाबी
पाडेरबॉर्न जैसी नई नवेली टीम ने हैम्बर्ग को 3-0 से हराकर बुंडेसलीगा में अपनी पहली जीत दर्ज की. अपने ही घर में पाडेरबॉर्न जैसी कमजोर टीम से मिली हार ने फिर बता दिया कि नए सत्र में भी हैम्बर्ग पुरानी समस्याओं से जकड़ा हुआ है.
नाच उठा कोलोन
इस सत्र में बुंडेसलीगा की फर्स्ट लीग में एंट्री करने वाले कोलोन ने श्टुटगार्ट जैसी बड़ी टीम को 2-0 से हराया. जीत के साथ ही कोलोन की टीम ने अपने फैंस को एक बार फिर झूमने का मौका दिया.
फिर्मिनो चमके
ब्राजील के 22 साल के रोबेर्टो फिर्मिनो को इस वक्त क्लब फुटबॉल के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जा रहा है. होफेनहाइम के इस खिलाड़ी ने ब्रेमन के खिलाफ शानदार गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि ब्रेमन ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला 1-1 से ड्रॉ करा दिया.
निराश हुआ वोल्फ्सबुर्ग
जर्मनी के फुटबॉल पंडित मान रहे हैं कि वोल्फ्सबुर्ग चैंपियंस लीग में अच्छा प्रदर्शन करेगा. लेकिन फ्रैंकफर्ट के खिलाफ टीम ने जिस अंदाज में 2-2 का ड्रॉ खेला, उससे निराशा हुई. टीम के पास अब भी मौका है कि वो आगे जबदस्त खेल दिखाए और चैंपियंस लीग भी में चमके.
खेल हुआ, गोल नहीं
माइंज और हनोवर के बीच हुआ मैच रविवार के मौसम जैसा ही रहा, फीका फीका. दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पाईं.
एक और गोल रहित ड्रॉ
रविवार को खेला गया एक और मैच बिना गोल के खत्म हुआ. फ्राइबुर्ग और मोएंशनग्लाडबाख दर्शकों को गोल कर उत्साहित न कर सके. फ्राइबुर्ग को एक पेनल्टी भी मिली लेकिन अदमीर मेहमदी मौका चूक गए.