बोलने की आजादी और डिजीटल तकनीक
दुनिया के करीब हर कोने में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की आजादी खतरे में है. लेकिन गैर सरकारी संगठन अपनी चुनौतियों का सामना करने के लिए डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आन्या सिफरिन, निदेशिका, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, अमेरिका
"हमारे सर्वे 'मिट्टी के मोल प्रकाशन: नए विकास और पत्रकारिता स्टार्ट अप' से पता चला कि मीडिया स्टार्टअप आर्थिक महात्वाकांक्षाओं की वजह से नहीं बल्कि पत्रकारिता के समर्थन में पैदा हुए हैं. मीडिया स्टार्टअप बनाने वाले अत्यंत आदर्शवादी हैं. वे दुनिया को बदलना चाहते हैं, मीडिया की कमजोरियों को दूर करना चाहते हैं या समाज की जरूरतों की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं."
कनक संध्या यतिराजुला, उप संयोजक, सहयोग, भारत
"हमारा एनजीओ भारत के हेल्थ सेक्टर में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट मोबाइल टेलिफोन के जरिये करने में महिलाओं की मदद करता है. हमने सीखा है कि तकनीक मददगार होती है, लेकिन साधन से ज्यादा साध्य के रूप में. अंत में महिलाओं को समझाना जरूरी है कि वे हमारी सर्विस का इस्तेमाल करें. नई तकनीक थोपी नहीं जा सकती. महिलाएं खुद तय करती हैं और उसे बेहतर करती हैं."
ओलूदोतून बाबायेमी, संस्थापक, कनेक्टेड डेवलपमेंट, नाइजीरिया
"अपने एनजीओ की मदद से हम नाइजीरिया में विकास सहायता के लिए दिए जाने धन पर नजर रखते हैं. लेकिन ओपन डाटा अकेला समाधान नहीं है. उसके लिए हमारे जैसी संस्था की जरूरत है जो डाटा इस तरह पेश करते हैं कि पिछड़े तबके भी उसे समझ सकें. हमारा टार्गेट ऑडिएंस इंटरनेट में नहीं है. हम रेडियो और टीवी का इस्तेमाल करते हैं और लोगों से सीधी बात करते हैं."
श्टेफान लाइडेल, डीडब्ल्यू अकादमी, जर्मनी
"ओपन डाटा, क्राउड सोर्सिंग और मैपिंग के रूप में हम दुनिया में हर कहीं ऐसी पहलकदमियां देख रहे हैं जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सूचना का अधिकार हासिल करने के लिए डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं. एक्टिविस्ट बहुत तरह के हैं. उनमें एकल लोग हैं तो स्वतंत्र मीडिया संगठन और मानवाधिकार संगठन भी."
एरिक अलब्रेष्ट, लेखक, जर्मनी
"मीडिया के क्षेत्र में नए लोग आ रहे हैं, मसलन कंप्यूटर एक्सपर्ट. आजकल मीडियाकर्मी होने के लिए अच्छी पत्रकारिता ही जरूरी नहीं है, यह भी पता होना चाहिए कि आईटी एक्सपर्टों और प्रोग्रामरों के साथ मिलजुलकर कैसे काम किया जाता है. मीडिया डेवलपमेंट संगठनों को भी भावी सहयोगियों की मदद करने के लिए नई जानकारी हासिल करने की जरूरत है."