ब्रिटेन की शाही शादी 29 अप्रैल को
२३ नवम्बर २०१०मध्ययुगीन सभ्यता की निशानी वेस्टमिन्सटर एबे चर्च से शाही परिवार का पुराना रिश्ता है. प्रिंस विलियम अपनी शादी में मां डायना की भी मौजूदगी चाहते हैं इसलिए वो चर्च चुना जहां 1997 में उनकी मां की आखिरी रस्म अदा की गई. मां नहीं तो कम से कम उनके होने का अहसास तो होगा. वैसे इस अहसास को जिंदा रखने के लिए राजकुमार ने मां का हीरा और नीलम की अंगूठी सगाई के मौके पर ही केट मिडिलटन को भेंट कर दी. सगाई होने के औपचारिक एलान के एक हफ्ते के भीतर ही शादी की तारीख और उस जगह के बारे में भी जानकारी दे दी गई है जहां प्रिंस विलियम केट मिडिलटेन से शादी करेंगे. ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के उत्तराधिकारियों में प्रिंस विलियम दूसरे नंबर पर हैं.
ब्रिटेन के शाही परिवार में तीन दशक बाद कोई इतना बड़ा जलसा होने जा रहा है. पूरा ब्रिटेन अभी से ही शादी की तैयारियों में जुट गया है. सरकार ने इस दिन के लिए देश भर में खास छुट्टी रखने का भी एलान किया है. आर्थिक मंदी से जूझ रहा ब्रिटेन शादी की तैयारियों और इसके जश्न में डूब कर आर्थिक समस्याओं पर भी पार पा लेना चाहता है. एक तरफ अफगानिस्तान की लड़ाई का ये 10वां साल है तो दूसरी तरफ आर्थिक समस्याएं, देश का बजट घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने हाल ही में इस घाटे को कम करने के लिए सरकारी खर्चों में भारी कटौती का प्रस्ताव रखा है. देश की बिगड़ी हालत देखते हुए राजपरिवार और मिडिलटन परिवार ने शादी का खर्च मिल कर उठाने का फैसला किया है.
शादी के एलान के बाद इस मांग ने भी जोर पकड़ ली है कि प्रिंस विलियम को ही महारानी का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जाए. वैसे कायदे से ये हक उनके पिता प्रिंस चार्ल्स का बनता है. ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स और उनकी दूसरी पत्नी कैमिला पार्कर उतनी लोकप्रिय नहीं इसलिए उनकी बजाय विलियम को उत्तराधिकारी बनाने की मांग हो रही है. अखबारों और ऑनलाइन सर्वे के नतीजों से ये बात साफ हो गई है.
प्रिंस चार्ल्स की पहली शादी लेडी डायना से हुई थी. लेडी डायना और उनके रिश्ते और कुछ दूसरी वजहों से वो हमेशा अखबारों की सुर्खियों में बने रहे और मीडिया लगातार डायना के पीछे भागता रहा. इसी तरह के हालातों में डायना की मौत भी हुई. प्रिंस विलियम ने सबक ले लिया है और वो अपनी केट को लगातार इस बारे में जानकारी देते रहते हैं कि मीडिया के सामने किस तरह पेश आना है. इस के साथ ही वो उन्हें राजपरिवार की रवायतों के बारे में बता रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए जमाल