ब्रेक्जिट डील बनी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का इम्तिहान
१४ नवम्बर २०१८ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के दफ्तर ने सूचना दी है कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के निकलने की शर्तों का एक खाका तैयार कर लिया गया है. इस पर चर्चा करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बुधवार को अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इससे पहले वे अपने मंत्रियों से एक एक कर मिलेंगी.
आयरलैंड के सरकारी टीवी चैनल आरटीई के मुताबिक, समझौते के मसौदे में आयरिश बॉर्डर के मुद्दे को सुलझा लिया गया है, जो बातचीत के दौरान एक बड़ा रोड़ा था.
यूरोपीय संसद में जर्मन सांसद माफ्रेड वेबर ने भी डील होने की पुष्टि की है. वेबर अगले साल होने वाले यूरोपीय चुनावों में मध्य-दक्षिणपंथी यूरोपीयन पीपल्स पार्टी के अग्रणी उम्मीदवार हैं.
उन्होंने जर्मनी के सरकारी टीवी चैनल एआरडी से कहा, "सफेद धुंआ उठ रहा है. इस बात के सकरात्मक संकेत हैं कि हफ्तों और महीनों की बेहद मुश्किल वार्ताओं के बाद आखिरकार हम एक समझौते पर पहुंच गए हैं."
हालांकि यूरोपीय संघ के मुख्य ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अभी तक 'डील को अंतिम रूप नहीं दिया गया है'. प्रवक्ता के मुताबिक यूरोपीय संघ के 27 देशों के राजदूत इस डील पर बुधवार को विचार विमर्श करेंगे.
वहीं प्रधानमंत्री टेरीजा मे को इस डील पर अपने सहयोगियों को सहमत करने में खासी मशक्कत करनी होगी. कई मंत्रियों ने कहा कि अगर उन्हें डील पसंद नहीं आई तो वह इसके खिलाफ मतदान करेंगे.
ब्रेक्जिट के पुरजोर समर्थक और पूर्व ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह डील का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, "मंत्रियों के लिए अच्छा यही होगा कि वे प्रधानमंत्री को मशविरा दें कि कोई इस डील को स्वीकार नहीं करेगा."
वहीं विपक्ष के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा है, "जब उन्हें यह डील दी जाएगी, तो वे इसके ब्योरे को देखेंगे. लेकिन जिस अव्यवस्थित तरीके से इसके लिए बातचीत की गई है, उससे लगता है कि यह डील देश के लिए अच्छी नहीं होगी."
ब्रेक्जिट समर्थक सांसद जैकब रीस ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि कैबिनेट इस डील को रोक देगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उम्मीद है कि संसद ऐसा करेगा. जहां तक मुझे पता है, यह डील बहुत ही असंतोषजनक है."
एके/एनआर (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)