भगवा शब्द पर पेटेंट का दावा नहीं: चिदंबरम
२ सितम्बर २०१०लेकिन साथ ही चिदंबरम ने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है और उनका भगवा आतंकवाद पर पेटेंट नहीं है. एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि इस बात के संकेत हैं कि दक्षिणपंथी कट्टरपंथी गुट देश में हाल में हुए कुछ बम हमलों के पीछे रहे हैं. "ये धार्मिक कट्टरपंथी गुट हैं. संदेश को शब्दों के जाल में नहीं उलझना चाहिए और संभवतः उस शब्द के प्रयोग ने संदेश दे दिया है. इस तरह एक तरह से उद्देश्य पूरा हो गया है," चिदंबरम ने कहा.
चिदंबरम के भगवा आतंकवाद वाले बयान पर विवाद छिड़ गया था. जब दक्षिणपंथी राजनीतिक दलों बीजेपी और शिव सेना ने मंत्री की टिप्पणी के मुद्दे को संसद में उठाया तो कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता, इसलिए शब्दों के चयन पर ध्यान दिया जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या गृह मंत्रालय की नीति और उनकी कांग्रेस पार्टी के बीच मतभेद हैं, चिदंबरम ने कहा, "पार्टी सर्वोच्च है."
गृहमंत्री ने कहा कि भगवा शब्द का प्रयोग अतीत में कई लोगों द्वारा किया गया है जिनमें यूपीए के कुछ सदस्य भी रहे हैं और संसद में 2001 में शिक्षा के भगवाकरण पर बहस भी हुई है. "दूसरे कई लोगों ने इस शब्द का प्रयोग किया है. मुझे बताया गया है कि यूपीए में मेरे कई साथियों ने अतीत में इसका प्रयोग किया है. इसलिए मैं इसके ऊपर पेटेंट का दावा नहीं कर सकता."
रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा
संपादन: एस गौड़