भड़क उठे ओबामा
१ नवम्बर २०१०शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान कनेक्टिकट में आयोजित एक रैली में जब कुछ शरारती लोगों ने उनके भाषण के दौरान शोर मचाया तो ओबामा भड़क गए. अखबार डेली मेल ने लिखा है कि ओबामा का यह रूप देखकर तो लोग हैरान रह गए. वह न सिर्फ गुस्से में थे बल्कि बहुत ज्यादा परेशान भी नजर आ रहे थे और अपनी उंगलियां रगड़ रहे थे.
शोर मचाने वाले लोगों की ओर उंगलियां तानते हुए ओबामा ने कहा, "अब मैं कह ही देता हूं. आप लोग हर उस रैली में पहुंच जाते हैं जहां हम जाते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए पैसा भेज रहे हैं. और वे लोग (रिपब्लिकन्स) नहीं भेज रहे हैं. तो मुझे नहीं लगता कि आपकी यह नीति सही है."
ओबामा डेमोक्रैट पार्टी के उम्मीदवार रिचर्ड ब्लूमेंथल के लिए प्रचार कर रहे थे. जब उन्होंने गुस्सा दिखाया और कुछ कड़वी बातें सुनाईं तो उनके समर्थक बहुत खुश हुए. वे लोग उन्हें उत्साहित करने लगे.
ओबामा ने शोर मचाने वालों से कहा, "आप सब लोग सुन लें. और मेरा आप लोगों के लिए यही सुझाव है. आपके लिए यही अच्छा होगा कि उन लोगों के पास जाएं जिनकी अंतरराष्ट्रीय मदद देने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. आप उनकी रैली में जाकर चिल्लाएं."
इन चुनावों में डेमोक्रैट पार्टी की हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं मानी जा रही है. और ओबामा के इस तरह आपा खो बैठने की वजह वही तनाव बताई जा रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य