1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भरोसा बढ़ाने पर भारत पाक बातचीत

२६ दिसम्बर २०११

भारत और पाकिस्तान परमाणु और परंपरागत क्षेत्र में विश्वास बढ़ाने वाले कदमों पर चर्चा कर रहे हैं. दोनों देशों के सोमवार को अधिकारियों की पहली बैठक इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय सेंटर में शुरू हुई.

https://p.dw.com/p/13ZKw
तस्वीर: dapd

परमाणु और परंपरागत सीबीएम पर संयुक्त कार्यदल की यह अक्टूबर 2007 के बाद पहली बैठक है. हालांकि दोनों देशों के विदेश सचिवों और अन्य अधिकारियों ने इस्लामाबाद और नई दिल्ली में हुई हाल की मुलाकातों पर इस मुद्दे पर भी बातचीत की है. पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा मुंबई पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए थे और शांति प्रक्रिया रुक गई थी.

सोमवार को दोनों पक्ष परंपरागत भरोसा पैदा करने वाले कदमों पर चर्चा कर रहे हैं जबकि मंगलवार को नाभिकीय सीबीएम पर बातचीत होगी. दोनों पक्ष भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित कश्मीर में भरोसा बढ़ाने के कदमों के अलावा मिलाइल परीक्षणों और नियंत्रण रेखा पर कारोबार और पर्यटन बढ़ाने के कदमों पर भी विचार बांट रहे हैं.

भारत और अमेरिका के बीच नागरिक परमाणु सहयोग पर समझौते के बाद पाकिस्तान भी ऐसा समझौता करना चाहता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से परमाणु तकनीक हासिल करना चाहता है. अपने मामले को मजबूत बनाने के लिए पाकिस्तान भारत पर नागरिक परमाणु सहयोग के लिए दबाव डाल रहा है. उसने फुकुशिमा जैसी स्थिति से निबटने के कदमों पर विचार करने का प्रस्ताव भी दिया है.

परंपरागत सीबीएम पर विशेषज्ञों के स्तर पर यह बातचीत का पांचवां चक्र है जबकि परमाणु सीबीएम वाले दल की बातचीत का छठा राउंड है. इस साल जून में हुई अपनी बैठक में दोनों देशों के विदेश सचिवों ने सीबीएम वाले दलों की बातचीत फिर से करना तय किया था.

बातचीत के लिए पाकिस्तान गए भारत के 10 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तान और निरस्त्रीकरण से जुड़े हुए अधिकारी शामिल हैं. परमाणु सीबीएम वाले दल का नेतृत्व महानिदेशक डी बाला वर्मा और परंपरागत सीबीएम वाले दल का नेतृत्व ज्वाइंट सेक्रेटरी यशवंत सिंहा कर रहे हैं. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एडिशनल सेक्रेटरी मुनव्वर सईद भट्टी कर रहे हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी