भारत को हर दिन हरा सकता है इंग्लैंड: गॉफ
३१ दिसम्बर २०१०डैरेन गॉफ के मुताबिक इंग्लैंड टीम इंडिया को हफ्ते में सातों दिन हरा सकता है. एशेज में अपनी टीम के प्रदर्शन से फूले पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''मेरे लिए अभी इंग्लैंड दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है. मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज भी देख रहा हूं और इससे मुझे कोई चिंता नहीं है. भारत बढ़िया टीम है लेकिन सिर्फ अपने घर में. उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड की यह टीम भारत को हर दिन हरा सकती है.''
इंग्लैंड की गेंदबाजी की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि तीन तेंज गेंदबाज तो शेर की तरह हैं जो आने वाले कई सालों तक विश्व क्रिकेट पर राज करेंगे. ये गेंदबाज हैं, जेम्स एंडरसन, ट्रैमलेट और स्वॉन. कभी दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले गॉफ कहते हैं, ''यह टीम अपने स्वर्णिम दौर में है. अगले कुछ सालों तक यह टीम विश्व क्रिकेट में राज करेगी. मुझे लगता है कि वह दूसरी हर टीम से अच्छी है. अब हमारे पास एक उच्च कोटि का स्पिनर है और पांच बढ़िया गेंदबाज भी हैं. हमारे पास गेंदबाजी को लेकर कई विकल्प हैं. हमारे पास 16 ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी टेस्ट मैच खेल सकते हैं.''
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड फूला नहीं समा रहा है. अरसे तक ग्लेन मैक्ग्रा, गिलेस्पी और शेन वॉर्न जैसे गेंदबाजों के चलते ऑस्ट्रेलिया से हमेशा हारने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर अब बातों की भी लंबी उड़ान भर रहे हैं.
गॉफ के दावों का असली इम्तिहान फरवरी में शुरू हो जाएगा. टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन टीम को वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत ही बल्कि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसी तोपों का सामना करना होगा. भारत और इंग्लैंड दोनों ग्रुप बी में हैं और आमना सामना 27 फरवरी को कोलकाता में होगा.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन