भारत में 21 दिन के लिए पूरी तरह तालाबंदी
२४ मार्च २०२०प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर दूसरी बार देश को संबोधित करते हुए कहा, "21 दिन के लिए आप नहीं संभले तो यह देश 21 वर्ष पीछे चला जाएगा. अगर 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार पूरी तरह तबाह हो जाएंगे." भारत के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही तालाबंदी करने का एलान कर दिया है. मंगलवार रात से ही घरेलू विमान सेवा को बंद करने का एलान किया गया था. अब इससे एक कदम और आगे जाने की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के जीवनचक्र को तोड़ने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है. मोदी ने कहा, "आपका घर से बाहर निकला एक कदम कोरोना की बीमारी को आपके घर में ले आएगा."
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी लोग अपने घर में रहे बिल्कुल बाहर नहीं निकलें. इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर भी दिखाया जिसमें कहा गया है, 'कोरोना का मतलब है कि कोई रोड पर ना निकले.'
उन्होंने ध्यान दिलाया कि इस बीमारी की चपेट में आने के बाद भी कई दिनों तक इसके लक्षण नजर नहीं आते और फिर अचानक आदमी बीमार हो जाता है या फिर दूसरे को संक्रमित कर देता है. इसलिए इससे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि किस तरह यह महामारी पूरी दुनिया में फैलती चली गई.
प्रधानमंत्री ने बताया कि वायरस को पहले एक लाख लोगों तक पहुंचने में 67 दिन लगे लेकिन एक लाख से दो लाख तक पहुंचे में केवल 11 दिन लगे. इसी तरह दो लाख से तीन लाख लोगों तक पहुंचने में इस वायरस को केवल चार दिन लगे. उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा हो जाता है कि यह वायरस कितनी तेजी से फैलता है.
प्रधानमंत्री ने चीन, इटली, फ्रांस और जर्मनी का उदाहरण देकर बताया कि इस बीमारी के कारण कितना बड़ा संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था करने का भी एलान किया. इस पैसे को स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण पर खर्च किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वायरस से लड़ने का फिलहाल यही एक तरीका है और इसी रास्ते पर चल कर इसे हराया जा सकता है. धैर्य और संयम से काम लेना होगा.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घर में रहने के दौरान उन लोगों के बारे में चिंता कीजिए जो इस मुश्किल घड़ी में भी अपने दायित्व को पूरा करने के लिए घर से बाहर निकलेंगे. स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन के लोगों के साथ ही प्रधानमंत्री ने इस कड़ी में मीडियाकर्मियों का भी जिक्र किया.मोदी ने कहा कि उनके सुरक्षित रहने के लिए प्रार्थना कीजिए.
कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देश पूरी तरह से या फिर लगभग बंद हो गए हैं. फ्रांस, स्पेन, इटली जैसे देश बीते कई हफ्तों से बंद है. एशिया में भी सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने पहले ही तालाबंदी का एलान कर दिया था. भारत ने रविवार को एक दिन के जनता कर्फ्यू का एलान किया था. अब इसे 21 दिनों के लिए पूरे देश में लागू किया जा रहा है.
जर्मनी में बवेरिया राज्य में पूरी तरह तालाबंदी है जबकि बाकी देश भर में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं जिनके बाद एक तरह से तालाबंदी की ही स्थिति है. कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित नॉर्थराइन वेस्टफालिया में तो दो से ज्यादा लोगों के जमा होने पर 200 यूरो के जुर्माने की भी घोषणा की गई है.
इस वक्त दुनिया भर में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 62 हजार मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस वायरस की चपेट में आकर 16,500 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि एक लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore