1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में लगेगा एक दिन का कर्फ्यू

१९ मार्च २०२०

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से एक दिन के कर्फ्यू का सामना करने को कहा है. यह कर्फ्यू कोरोना वायरस से फैली महामारी का सामना करने के लिए इस रविवार को लगेगा.

https://p.dw.com/p/3ZjG6
Indien Modi Ansprache wegen Corona-Krise
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Ajit Solanki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस कर्फ्यू का जिक्र किया. 29 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को आने वाले वक्त की चुनौती से जूझने के लिए तैयार रहना होगा. कर्फ्यू एक साथ पूरे देश में रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक के लिए लगाया जाएगा. इस कर्फ्यू के जरिए सरकार कोरोना से लड़ने की अपनी क्षमता का आकलन और लोगों को एक दूसरे से अलग करने की स्थिति का सामना करने की तैयारी करना चाहती है. 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई चुनौती कोई आम चुनौती नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो समाज से अलग रहने का अभ्यास करें. मोदी ने कहा, "परीक्षा की घड़ियां आती हैं लेकिन हमें अनुशासन बनाए रखना है ताकि वायरस के फैलाव को रोक सकें."

Indien Neu Delhi Coronavirus
तस्वीर: DW/A. Sharma

भारत में अब तक 173 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. कोरोना के चलते चार लोगों की जान गई है. फिलहाल यहां स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है लेकिन पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण लोगों के मन में आशंकाएं तेज हो रही हैं. मोदी ने कहा कि अनिवार्य सेवाओं के लिए काम करने वाले लोगों के अलावा बाकी सब को कई हफ्तों तक घर में रहना होगा. उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई. प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर आप सोचते हैं कि आप पर असर या संक्रमण नहीं होगा तो आप गलत हैं. आप अपने परिवार और समुदाय को खतरे में डाल रहे हैं इसलिए मैं हर नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वो अगले कुछ हफ्तों तक घर में रहे."  मोदी ने कहा कि भारत को मौतों के "विस्फोट" से खुद को बचाना होगा जैसा कि दूसरे देशों में देखा गया है.

Indien Staatsbesuch von Donald Trump in Neu Dehli
तस्वीर: AFP/P. Singh

प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ ही घंटे पहले सरकार ने कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान को भारत की जमीन पर उतरने की अनुमति नहीं होगी. यह रोक रविवार से शुरू हो जाएगी. 65 साल से ऊपर और 10 साल से कम उम्र के हर इंसान को घर में रहने के लिए कहा गया है. सरकार ने राज्यों को भी निर्देश दिया है कि वो कंपनियों और सरकारी विभागों को कर्मचारियों से घर से काम कराने के लिए निर्देश दें. भारत ने पहले ही सभी विदेशी सैलानियों का वीजा स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही यूरोप के ज्यादा प्रभावित देशों से विमानों के भारत आने पर रोक लग चुकी है. कई देशों से भारत आने वाले लोगों के लिए 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन की व्यवस्था लागू की गई है.

एनआर/ओएसजे(एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore