भारत में लगेगा एक दिन का कर्फ्यू
१९ मार्च २०२०प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस कर्फ्यू का जिक्र किया. 29 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को आने वाले वक्त की चुनौती से जूझने के लिए तैयार रहना होगा. कर्फ्यू एक साथ पूरे देश में रविवार को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक के लिए लगाया जाएगा. इस कर्फ्यू के जरिए सरकार कोरोना से लड़ने की अपनी क्षमता का आकलन और लोगों को एक दूसरे से अलग करने की स्थिति का सामना करने की तैयारी करना चाहती है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई चुनौती कोई आम चुनौती नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो समाज से अलग रहने का अभ्यास करें. मोदी ने कहा, "परीक्षा की घड़ियां आती हैं लेकिन हमें अनुशासन बनाए रखना है ताकि वायरस के फैलाव को रोक सकें."
भारत में अब तक 173 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. कोरोना के चलते चार लोगों की जान गई है. फिलहाल यहां स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है लेकिन पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण लोगों के मन में आशंकाएं तेज हो रही हैं. मोदी ने कहा कि अनिवार्य सेवाओं के लिए काम करने वाले लोगों के अलावा बाकी सब को कई हफ्तों तक घर में रहना होगा. उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई. प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर आप सोचते हैं कि आप पर असर या संक्रमण नहीं होगा तो आप गलत हैं. आप अपने परिवार और समुदाय को खतरे में डाल रहे हैं इसलिए मैं हर नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वो अगले कुछ हफ्तों तक घर में रहे." मोदी ने कहा कि भारत को मौतों के "विस्फोट" से खुद को बचाना होगा जैसा कि दूसरे देशों में देखा गया है.
प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ ही घंटे पहले सरकार ने कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान को भारत की जमीन पर उतरने की अनुमति नहीं होगी. यह रोक रविवार से शुरू हो जाएगी. 65 साल से ऊपर और 10 साल से कम उम्र के हर इंसान को घर में रहने के लिए कहा गया है. सरकार ने राज्यों को भी निर्देश दिया है कि वो कंपनियों और सरकारी विभागों को कर्मचारियों से घर से काम कराने के लिए निर्देश दें. भारत ने पहले ही सभी विदेशी सैलानियों का वीजा स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही यूरोप के ज्यादा प्रभावित देशों से विमानों के भारत आने पर रोक लग चुकी है. कई देशों से भारत आने वाले लोगों के लिए 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन की व्यवस्था लागू की गई है.
एनआर/ओएसजे(एएफपी, रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore