भारत से दोस्ताना रिश्ते चाहता है पाकः गिलानी
८ मार्च २०११ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पीटर रिकेट्स और सेना प्रमुख डेविड रिचर्ड्स पाकिस्तान के दौरे पर आए हैं. उन्हीं से मुलाकात के दौरान गिलानी ने ये मामला उठाया. प्रधानमंत्री से इन दोनों की मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुखिया अहमद शुजा पाशा और रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार भी मौजूद थे.
गिलानी ने ब्रिटिश अधिकारियों से कहा, "दोनों देशों के ब्रिटेन जैसे दोस्त मुल्कों को भारत से आग्रह करना चाहिए कि वो सियाचिन, सर क्रीक जैसी समस्याओं का हल करें, जिससे कि भारत पाक के बीच आपसी विश्वास बढ़े और जम्मू कश्मीर के अहम मसले के हल के लिए सकारात्मक वातावरण बन सके."
गिलानी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहता है और अब दोनों देश आपसी बातचीत की प्रक्रिया बहाल करने के लिए रजामंद हो गए हैं. गिलानी ने उम्मीद जताई, "अहम नतीजों को हासिल करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया जारी रहेगी और पटरी पर से नहीं उतरेगी." भारत और पाकिस्तान हाल ही में शांतिवार्ता की प्रक्रिया को बहाल करने पर रजामंद हुए हैं. दोनों देशों के बीच ये बातचीत नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए हमले के बाद रुक गई थी. बातचीत की शुरुआत नई दिल्ली में 28 और 29 मार्च को गृह सचिवों की मुलाकात के साथ शुरू होने जा रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ईशा भाटिया