भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को बांधा
१ दिसम्बर २०१०दिग्गज खिलाड़ियों के आराम के बीच कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. डे नाइट के मैच में उनका फैसला रंग लाया और श्रीसंत ने शुरू के ओवरों में ही टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिला दी. उन्होंने जेएम हाऊ को सिर्फ पांच रन पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड का पहला विकेट 14 रन के कुल योग पर गिर गया.
इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज गुप्तिल ने विलियमसन के साथ मिल कर महत्वपूर्ण साझीदारी निभाई और दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन नहीं जुटा पाए. विलियमसन 46 गेंदों पर सिर्फ 29 रन बना कर आउट हो गए और दूसरा विकेट 64 रन पर गिरने के बाद न्यूजीलैंड की रन गति और धीमी हो गई.
बाद में टेलर ने गुप्तिल के साथ पारी बढ़ाई. पिछले मैच से बाहर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी टीम में लौट आए हैं. भारत में पहले दो वनडे मैचों के लिए गौतम गंभीर को कप्तानी दी गई है. महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में विकेटकीपिंग की कमान ऋद्धिमान साहा के हाथों में है.
पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता है, जबकि इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत को 1-0 से जीत हाथ लगी थी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः महेश झा