भारतीय या चीनी हो सकता है आईएमएफ अध्यक्ष
२० अप्रैल २०११ब्राउन के आईएमएफ का अध्यक्ष बनने की चर्चा करते हुए कैमरन ने कहा कि जिस आदमी को यही नहीं पता था कि यूनाइटेड किंगडम में कर्ज की दिक्कत है, वह आईएमएफ का अध्यक्ष बनने के लिए शायद सही व्यक्ति नहीं होगा.
कैमरन ने कहा कि आईएमएफ का अध्यक्ष तो अद्भुत रूप से काबिल होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि अगला अध्यक्ष दुनिया के दूसरे हिस्से मसलन चीन या भारत से आना चाहिए.
ऐसी परंपरा चली आ रही है कि आईएमएफ का प्रमुख यूरोपीय देशों से ही होता है. फिलहाल फ्रांस के डोमिनिक स्ट्रॉस कान इस प्रभावशाली संस्था के प्रमुख हैं. उन्हें जल्दी ही यह पद छोड़ना है. इस पद पर नियुक्ति में ब्रिटेन और अन्य बड़ी अर्थव्यस्थाओं को प्रभावशाली ताकत हासिल है.
कैमरन ने कहा, "मैंने इस मुद्दे पर काफी विचार किया है. आईएमएफ को चलाने वाले व्यक्ति को अधिक कर्ज और अधिक घाटे के खतरों का पता होना चाहिए. और मेरे ख्याल से यह पद ऐसे ही व्यक्ति को मिलना चाहिए, न कि ऐसे किसी व्यक्ति को, जो कहे कि इसमें तो समस्या ही नहीं है."
कैमरन ने कहा कि वह किसी ऐसे राजनेता को आईएमएफ के अध्यक्ष जैसे अहम पद पर बैठे नहीं देखना चाहते, जो अपने देश की राजनीति से साफ हो चुका हो.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया