1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय या चीनी हो सकता है आईएमएफ अध्यक्ष

२० अप्रैल २०११

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का अगला अध्यक्ष कोई भारतीय या चीनी नागरिक हो सकता है. कैमरन ने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के इस पद पर बैठने की संभावना को नकार दिया.

https://p.dw.com/p/10wrj
epa02499161 Great Britain Prime Minister David Cameron pictured during the second day of the European Top Summit in Brussels, Friday 17 December 2010. EPA/JULIEN WARNAND BELGIUM OUT
तस्वीर: picture alliance/dpa

ब्राउन के आईएमएफ का अध्यक्ष बनने की चर्चा करते हुए कैमरन ने कहा कि जिस आदमी को यही नहीं पता था कि यूनाइटेड किंगडम में कर्ज की दिक्कत है, वह आईएमएफ का अध्यक्ष बनने के लिए शायद सही व्यक्ति नहीं होगा.

कैमरन ने कहा कि आईएमएफ का अध्यक्ष तो अद्भुत रूप से काबिल होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि अगला अध्यक्ष दुनिया के दूसरे हिस्से मसलन चीन या भारत से आना चाहिए.

Logo IWF, Logo IMF NEWS USE ONLY #988287: INTERNATIONAL MONETARY FUND logo, graphic element on white Logo IWF, Logo IMF Logo, Internationaler Währungsfond, IWF, IMF

ऐसी परंपरा चली आ रही है कि आईएमएफ का प्रमुख यूरोपीय देशों से ही होता है. फिलहाल फ्रांस के डोमिनिक स्ट्रॉस कान इस प्रभावशाली संस्था के प्रमुख हैं. उन्हें जल्दी ही यह पद छोड़ना है. इस पद पर नियुक्ति में ब्रिटेन और अन्य बड़ी अर्थव्यस्थाओं को प्रभावशाली ताकत हासिल है.

कैमरन ने कहा, "मैंने इस मुद्दे पर काफी विचार किया है. आईएमएफ को चलाने वाले व्यक्ति को अधिक कर्ज और अधिक घाटे के खतरों का पता होना चाहिए. और मेरे ख्याल से यह पद ऐसे ही व्यक्ति को मिलना चाहिए, न कि ऐसे किसी व्यक्ति को, जो कहे कि इसमें तो समस्या ही नहीं है."

कैमरन ने कहा कि वह किसी ऐसे राजनेता को आईएमएफ के अध्यक्ष जैसे अहम पद पर बैठे नहीं देखना चाहते, जो अपने देश की राजनीति से साफ हो चुका हो.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी