भीड़ में रहें पर भगदड़ से बचें
२३ अगस्त २०१३विज्ञापन
2013 फरवरी में कुंभ मेले का आयोजन हुआ. 30,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए, शहर से 30 किलोमीटर दूर तक चेक प्वाइंट लगाए गए. लेकिन तमाम तैयारियों के बावजूद 10 फरवरी को इलाहबाद के रेल्वे स्टेशन पर भगदड़ मची. इस हादसे की वजह थी रेल्वे स्टेशन और संगम पर तैनात पुलिसवालों के बीच ठीक से संपर्क ना होना. यदि इस पर ध्यान दिया जाए तो भगदड़ से होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सकती है.