1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'महिलाओं को फाइटर पायलट नहीं बनाया जा सकता'

११ मार्च २०११

भारत के एयर चीफ मार्शल पीवी नायक ने सलाह दी कि महिलाओं को वायुसेना में फाइटर पायलट नहीं बनाया जा सकता. क्योंकि इससे जुड़े कुछ मुद्दे बहुत संवेदनशील हैं. इस बारे में और चर्चा की जानी चाहिए.

https://p.dw.com/p/10XEf
तस्वीर: Verteidigungsministerium Kroatien

एयर चीफ मार्शल ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका, जहां महिलाएं पहले से युद्ध में सक्रिय हिस्सा लेती रही हैं वह भी महिलाओं को फाइटर पायलट बनाने का फैसला रद्द करने का विचार कर रहा है. "कुछ बातें बहुत अहम हैं. हमारे माहौल में इस मुद्दे पर और बातचीत की जरूरत है."

उन्होंने कहा कि महिलाएं निश्चित ही अच्छी फाइटर पायलट साबित होंगी और उनका प्रदर्शन पुरुष साथियों जितना ही अच्छा होगा. इसमें कोई शंका नहीं. लेकिन अमेरिका को देखें तो समझ में आता है कि महिला पायलटों में से बहुत कम सफल रही हैं. जबकि वहां लंबे समय से महिला फाइटर पायलट हैं. नायक ने बताया, "तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस पर बातचीत कर फैसला लिया कि इस मुद्दे पर और शोध की जरूरत है. क्योंकि अगर हमने एक बार फैसला ले लिया तो हम इसे अमेरिका की तरह वापिस नहीं लेना चाहेंगे."

Indien Luftfahrtmesse Aero India in Bangalore Eurofighter
फाइटर पायलट नहीं बन सकती महिलाएं...तस्वीर: dapd

महिला पायलटों के बारे में चिंता बताते हुए उन्होंने कहा, "अगर एक महिला पायलट आपात स्थिति में प्लेन से निकल कर पैराशूट लैंडिंग करती है..तो उसका क्या होगा यह हमारी चिंता है. क्योंकि अमेरिका में लोगों की सोच और भारत में लोगों की सोच बहुत अलग है."

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि वह इस विषय पर महिला पायलेटों से मशविरा कर रहे हैं जो पहले से ही जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाकों पर उड़ान भर रही हैं.

साथ ही इन्फेंट्री, बख्तरबंद सेना, पनडुब्बी और युद्धक विमानों में महिला सैनिकों की भर्ती पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़