माफी मांगें प्रधानमंत्री मनमोहनः मोदी
३० अगस्त २०१०इस बात पर दक्षिणपंथी संगठनों ने एतराज जताया है. बीजेपी ने भी इस बात के लिए चिदंबरम की आलोचना की है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री से माफीनामे की मांग कर डाली है. एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, "इस बात से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नुकसान पहुंचा है. वह बेबस हो गए हैं क्योंकि प्रशासन का नियंत्रण किसी और के हाथ में है."
मोदी ने भगवा आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल के लिए गृह मंत्री चिदंबरम की भी जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, "यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि चिदंबरम ने गृह मंत्री की उस कुर्सी के सम्मान को कम कर दिया है, जिस पर कभी लौह पुरुष सरदार पटेल बैठते थे."
मोदी ने भगवा आतंकवाद जैसे शब्द को अपमानजनक बताते हुए कहा, "क्या मंदिरों पर भगवा झंडा नहीं होता? क्या आप उसे आतंकवाद का केंद्र कहेंगे? स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, शंकराचार्य, स्वामी रामदास और कितने ही संतों ने भगवा वस्त्र पहनकर देश के लिए बलिदान दिए. क्या आप उन सबको भी आतंकवादी कह रहे हैं?"
गृह मंत्री चिदंबरम ने देश में पिछले कुछ सालों के दौरान हुए बम धमाकों में दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों की भूमिकाएं सामने आने का जिक्र करते हुए भगवा आतंकवाद शब्दों का इस्तेमाल किया था. अजमेर, मालेगांव और हैदराबाद में हुए बम धमाकों में जांच एजेंसियों के शक की सुई दक्षिणपंथी संगठनों पर टिकी हुई है. इस सिलसिले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः एन रंजन