मिलिये दुनिया की सबसे बुजुर्ग सर्जन से
89 साल की उम्र में भी उनके हाथ बिल्कुल नहीं कांपते. वो बारीक से बारीक ऑपरेशन कर देती हैं. रूस की आला इलिनिचना लेवुशकिना दुनिया की सबसे बुजुर्ग सर्जन हैं.
90वां जन्मदिन करीब
पांच मई 1927 को पैदा हुई आला इलिनिचना लेवुशकिना बीते 67 साल से सर्जरी कर रही हैं. रूस के रिजान शहर के अस्पताल में प्रोक्टोलॉजिस्ट आला अब तक 10,000 से ज्यादा ऑपरेशन कर चुकी हैं.
समय की पाबंद
उम्र के इस पड़ाव में पहुंचने के बाद भी वह हर हफ्ते कम से कम चार ऑपरेशन करती हैं. वह हर दिन सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंच जाती हैं और ऑपरेशन से पहले आने वाली सारी रिपोर्टें खुद पढ़ती हैं. 11 बजे वह ऑपरेशन शुरू कर देती हैं.
100 फीसदी सफलता
अब तक उनके किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. आला को अपने इस रिकॉर्ड पर गर्व है. ऑपरेशन थिएटर में उनके साथ काम करने वाले कहते हैं कि आला के हाथ बिल्कुल नहीं कांपते. अब भी वो बारीक से बारीक टांके लगा देती हैं.
पेशा नहीं है डॉक्टरी
आला कहती हैं, "रिटायरमेंट से मेरा कोई लेना देना नहीं है. वैसे भी डॉक्टरी कोई पेशा नहीं है, ये तो जीने का एक तरीका है. अगर एक सर्जन काम नहीं करता हैं तो उसके जीने का क्या मतलब है?"
रूस की बेस्ट डॉक्टर
अपनी कमर्ठता और वचनबद्धता के लिए आला को रूस की सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर का सम्मान भी मिला. 4 फुट 9 इंच की छोटी की कद काठी वाली आला ऑपरेशन के बाद भी अपने मरीजों से बड़े प्यार से मिलती हैं.
बहुतों के लिए भगवान
आला कई ऐसे लोगों का इलाज कर चुकी हैं जिन्हें दूसरे डॉक्टरों ने मना कर दिया. वह कहती हैं, "ऐसे कई लोग हैं जिनकी सालों पहले मैं सर्जरी की. वे आज भी जिंदा हैं और अब तो पोते पोतियों वाले हो चुके हैं."
समर्पित जीवन
आला ने कभी शादी नहीं की. आज भी एक फ्लैट में अकेली रहती हैं. उनके साथ उनका एक भतीजा रहता है जो गंभीर रूप से बीमार है. आला उसकी देखरेख भी करती हैं. फ्लैट में आला और उनके भतीजे के अलावा आठ बिल्लियां भी रहती हैं.