मिशन लादेन के दौरान व्हाइट हाउस में क्या हुआ
३ मई २०११जो कुछ वे देख रहे थे उसकी तस्वीर अभी पेश नहीं की गई है. सारी तस्वीरें तो नहीं सामने आएंगी, लेकिन शायद कुछ तस्वीरें आने वाले दिनों में सार्वजनिक की जा सकती हैं. फिलहाल व्हाइट हाउस की ओर से स्थानीय समय के अनुसार रविवार दोपहर के बाद लादेन मिशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति व उनके नजदीकी सलाहकारों की तस्वीरें पेश की गई हैं.
राष्ट्रपति ओबामा के आतंकवाद निरोधी सलाहकार जॉन ब्रेनैन कहते हैं कि कमरे में मौजूद लोगों के लिए शायद यह उनके जीवन की सबसे तनावपूर्ण घड़ी थी, चालीस लंबे मिनट. पाकिस्तान में उस समय सुबह होने को थी. एबटाबाद में अमेरिकी कमांडो का हमला शुरू हो चुका था, लेकिन पाकिस्तान में किसी को बताया नहीं गया था. अमेरिकी नौसेना की सील के साथ चार हेलिकॉप्टर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस चुके थे. कमांडोज को हेलिकॉप्टर से बिन लादेन के भवन की छत पर उतारा गया. बाद में आतंकवादी सरगना की लाश के साथ वे हेलिकॉप्टर में वापस आए.
जॉन ब्रेनैन कहते हैं, "हम देख रहे थे और निश्चित होना चाहते थे कि हमारे सैनिक और हेलिकॉप्टर सही सलामत पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बाहर आ जाएं."
भवन के अहाते में गोलीबारी चल रही थी, चारों ओर आग. फिर एक औरत, शायद ओसामा बिन लादेन की एक पत्नी को इंसानी ढाल के रूप में सामने रखा गया. उसे मार गिराया गया, और साथ ही तीन अन्य लोगों को. इनमें से एक था वह कुरियर, महीनों से जिसका पीछा करने के बाद इस जगह का पता चला था, उसका भाई था, और बिन लादेन का एक बेटा.
और फिर एक हेलिकॉप्टर बिगड़ गया. व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मौजूद नेताओं के चेहरों पर गहरी शिकन आई. हेलिकॉप्टर को नष्ट कर देना पड़ा. लेकिन बिन लादेन की लाश के साथ कमांडो के सभी लोग सकुशल वहां से निकल पड़े.
उसके बाद इंतजार की घड़ी. क्या यह बिन लादेन की लाश है? चेहरे की जांच की गई, कद की भी, प्राथमिक डीएनए विश्लेषण भी हुआ. तब जाकर खबर आई कि हां, यह बिन लादेन ही था.
ओबामा ने कहा, "काम फतह."
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: ओ सिंह