1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिशन लीबिया में भारतीय वायु सेना की मदद

३ मार्च २०११

भारत ने लीबिया में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए अब वायु सेना को काम पर लगाने का फैसला किया है. वायु सेना का विशाल आईएल 76 विमान आज लीबिया के लिए उड़ान भर सकता है, जिसमें एक बार में 300 लोग आ सकते हैं.

https://p.dw.com/p/10SfV
तस्वीर: picture-alliance / dpa

दिल्ली में भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया, "आईएल 76 विमान पालम एयरपोर्ट पर तैनात है और यह काहिरा के लिए उड़ान भर सकता है. वहां से विमान लीबिया जाएगा." हालांकि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नहीं बताया गया कि लीबिया में विमान कहां जाएगा.

लीबिया से भारतीय नागरिकों को निकालने के बाद भारतीय वायु सेना का यह विमान वापस काहिरा आएगा, जहां यात्रियों को उतारा जाएगा. उसके बाद भारत सरकार इन लोगों को स्वदेश लाने का इंतजाम करेगी.

सूत्रों ने बताया कि एक दूसरा आईएल 76 विमान भी काम पर लगाए जाने के लिए तैयार है. भारतीय रक्षा मंत्री एके एंटनी पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय वायु सेना अपने नागरिकों को लाने के लिए कार्रवाई करने के लिए तैयार है.

लीबिया में करीब 18,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ 20 फीसदी को ही निकाला जा सका है. भारतीय वायु सेना के अलावा भारतीय नौसेना को भी इस असैनिक कार्रवाई में लगाया है. भारतीय नौसेना के दो पोत आईएनएस जालष्व और आईएनएस मैसूर को लीबिया भेजा जा चुका है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी