1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई से जुड़े निकोला अनेल्का

१६ सितम्बर २०१४

फ्रांस और चेल्सी के पूर्व स्ट्राइकर निकोला अनेल्का ने पुष्टि कि है कि वह अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में शामिल होंगे. निकोला मुंबई सिटी एफसी की टीम में शामिल हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/1DCnS
तस्वीर: AP

35 वर्षीय निकोला अनेल्का ने ट्विटर पर लिखा, "मैं मुंबई सिटी एफसी में शामिल होकर खुश हूं और मैं इंडियन सुपर लीग में शामिल होने पर उत्साहित हूं. अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारत के शीर्ष प्रतिभा खिलाड़ी मैंचों को रोमांचक बनाएंगे." अनेल्का पेरिस के सेंट जर्मेन, आर्सेनल, रियाल मैड्रिड और चेल्सी के साथ खेल चुके हैं. इस साल वेस्ट ब्रोमविच आल्बियन से बाहर होने के बाद से उनके पास कोई क्लब नहीं था. इंडियन सुपर लीग से जुड़ने वाले अनेल्का कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. इससे पहले डेल पियेरो, डाविड ट्रेजेगे और रॉबर्ट पीरिस भी इंडियन सुपर लीग से जुड़ चुके हैं.

अनेल्का के ट्वीट के बाद क्लबों और लीग ने तेजी से प्रतिक्रिया व्यक्त की. आईएसएल ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर लिखा, "बड़ी खबर, मुंबई एफसी ने निकोला अन्लेका के साथ करार किया." हालांकि इंग्लिश फुटबॉल लीग ने मार्च में फीफा से कहा था कि वह सुनिश्चित करें कि अनेल्का अगर किसी और क्लब से जुड़ने की कोशिश करें तो उन पर लगा प्रतिबंध पूरी दुनिया में लागू हों. निकोला पिछले साल इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच के दौरान यहूदी विरोधी इशारा करने के कारण खेल से निलंबित कर दिया गया था. फीफा ने अनेल्का के मुंबई से जुड़ने पर अभी कोई बयान नहीं जारी किया है. अनेल्का किसी एशियाई देश की घरेलू लीग में दूसरी बार खेलेंगे. वह 2012 में चीन की घरेलू लीग में शंघाई शेन्हुआ के लिए खेले थे. इस दौरान उन्होंने 23 मैचों में 3 गोल किए थे. अनेल्का को 2010 के विश्वकप से घर वापस भेज दिया गया था जब उन्होंने फ्रेंच कोच रेमंड डोमेनेक का अपमान किया था. अनेल्का ने माफी मांगने से इनकार करने के बाद अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त कर लिया था.

एए/एएम (एपी, डीपीए)