मुख्यमंत्रियों के सबसे छोटे कार्यकाल
भारत में मुख्यमंत्री का कार्यकाल पांच साल का होता है लेकिन विशेष परिस्थितियों में या फिर बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच यह कार्यकाल कई बार तो महज कुछ घंटों का ही रह जाता है.
जगदंबिका पाल
उत्तर प्रदेश में 21से 23 फरवरी तक महज 44 घंटे के मुख्यमंत्री रहे.
बी एस येदियुरप्पा
साल 2018 में चुनाव के बाद 17-18 मई को केवल 55 घंटे के लिए मुख्यमंत्री नहीं रहे. जरूरी संख्या बल नहीं जुटा पाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा. इससे पहले 2007 में भी येदियुरप्पा महज आठ दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे.
देवेंद्र फडणवीस
इस कतार में सबसे नया नाम फिलहाल देवेंद्र फडणवीस का है. 23 नवंबर को नाटकीय घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री बने फडणवीस को और महज 80 घंटे बाद ही इस्तीफा देना पड़ा.
नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाले हैं लेकिन उनके लिए भी साल 2000 में ऐसा मौका आया था जब पहली बार मुख्यमंत्री बने नीतीश को महज 8 दिन बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था.
ओमप्रकाश चौटाला
हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला 1990 में महज 6 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे.
एस सी माराक
मेघालय में एस सी माराक 1998 में 27 फरवरी से 10 मार्च तक मुख्यमंत्री रहे थे इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.